इस तरीके से हर मुश्किल होगा आसान, बेटी के लिए जुटा पायेंगें 50 लाख का पर्याप्त फंड

You are currently viewing इस तरीके से हर मुश्किल होगा आसान, बेटी के लिए जुटा पायेंगें 50 लाख का पर्याप्त फंड

एक तो महगाई का दौर उसपे बेटी की शादी जैसा बड़ा खर्च, अचानक शादी के समय पैसों का जुगाड़ आपको समस्या में डाल सकता है, इसलिए सहीं तरीके से बेटी की शादी के लिए प्लान करें, और धूमधाम से लाड़ली की कन्यादान करें,

15 साल में 50 लाख का फंड

अगर आप अपनी बेटी के लिए हर महीने 10,000 रुपये की एसआईपी किसी अच्छी म्यूचुअल फंड योजना में करते हैं तो महगाई को मद्दे नजर रखते हुए 15 सालों में 50 से 60 लाख रुपये तैयार कर सकते हैं. चलिए समझते हैं –

  • SIP का रिटर्न 12 फीसदी (इक्विटी म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न मन जाता है
  • महगाई दर 6 फीसदी
  • मासिक निवेश 10 हजार रुपये
  • निवेश अवधि 15 साल

15 सालों में 10 हजार रुपये की मासिक एसआईपी से करीब 47 लाख रुपया इकठ्ठा हो जायेगा, जोकि 50 लाख के करीब है, तेजी से लक्ष्य प्राप्ति के लिए स्टेप अप एसआईपी का इस्तेमाल करें

पोर्टफोलियो को कम जोखिम और उच्च रिटर्न वाला बनाने के लिए लार्ज कैप फंड और फ्लेक्सी कैप म्यूचुअल फंड का चुनाव करें,

इसके अलावा अगर शादी का समय नजदीक आये तो इक्विटी म्यूचुअल फंड से निवेश निकालकर डेट म्यूचुअल फंड में सिफ्ट करें ताकि निवेश जोखिम कम हो जाए

अगर बेटी की शादी के लिए समय कम है तो SIP राशि बढ़ाएं, अच्छे फंड का चुनाव करे, म्यूचुअल फंड योजना हर तरह के इनकम वाले लोगों के लिए उपलब्ध है बेहतर रिटर्न के लिए अच्छे सलाहकार से परामर्श कर म्यूचुअल फंड में निवेश करें.

यह पढ़ें : Motilal Oswal फंड हॉउस के इन स्कीमों का रिटर्न FD से 3 गुना अधिक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply