वैसे तो वर्तमान समय में बाजार बुरे दौर से गुजर रहा है, नतीजा लॉन्ग टर्म में बढ़िया रिटर्न देने वाले फंड्स शॉट टर्म में निगेटिव रिटर्न तक चले गए हैं. इस आर्टिकल में हम बात कर रहे हैं Nippon India Growth Fund की जिसने 1 साल महज 5 फीसदी का रिटर्न दिया है, 3 महीने और 6 महीने के रिटर्न चाट में यह योजना निगेटिव रिटर्न तक चला गया है.
Nippon India Growth Fund
वैल्यू रिसर्च के आंकड़ों के अनुसार – Nippon India Growth Fund ने 29 वर्षों में सालाना 22.65 फीसदी का एसआईपी रिटर्न दिया है.
हर महीने मात्र 1000 रुपये की एसआईपी से इन योजना ने 2 करोड़ रुपये से ज्यादा मिला, योजना का AUM फरवरी माह के आखिर तक 30,276.31 करोड़ रुपया है.
बात करें एक्सपेंस रेशियो की तो रेगुलर प्लान में 1.61 फीसदी और डायरेक्ट प्लान में 0.80 फीसदी है. बीटा 0.91 शार्प रेशियो 0.85, NAV 3,708.43 रुपये
Nippon India Growth Fund – SIP Return
जैसा की हमने बताया, इस योजना ने 29 साल पुरे कर लिए हैं, इस दौरान एसआईपी निवेश से मिला रिटर्न 22.65 फीसदी औसत सालाना है, इस आंकड़ें पर 1,000 रुपये की मासिक एसआईपी से 2.19 करोड़ रुपये इकठ्ठा हो गए
- अवधि: 29 साल
- मंथली SIP: 1,000 रुपये
- एनुअलाइज्ड रिटर्न: 22.65%
- कुल निवेश: 3,48,000 रुपये
- कुल वैल्यू (29 साल बाद): 2,19,94,614 रुपये
Nippon India Growth Fund – Lumpsum Returns
एकमुश्त निवेश पर निप्पॉन इण्डिया ग्रोथ फंड ने 21.94 फीसदी सालाना रिटर्न दिया है, अगर योजना के शुरुवात में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया गया होता तो वर्तमान समय में पैसों की वैल्यू 3,41,81,750 रुपये यानी 3.41 करोड़ रुपये होती
- फंड लॉन्च: 8 अक्टूबर 1995
- अवधि: 29 साल 4 महीने
- एनुअलाइज्ड रिटर्न: 21.94%
- 1 लाख रुपये निवेश की वैल्यू: 3,41,81,750 रुपये (लगभग 3.41 करोड़ रुपये)
Nippon India Growth Fund – निवेश रणनीति
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का ज्यादातर पैसा मिडकैप कंपनियों (65.89%) में लगाया जाता है.
लार्जकैप में 20.39%, स्मॉलकैप में 13.07%, और 0.65% डेट व अन्य फंड्स में निवेश किया जाता है.
इसमें तेजी से बढ़ने वाली कंपनियां शामिल होती हैं, जो अपने मुनाफे को बिजनेस विस्तार, नए अधिग्रहण और रिसर्च में लगाती हैं.
ये कंपनियां अपने सेक्टर में लीडर या लीडर बनने की क्षमता रखती हैं.
फाइनेंशियल एडवाइजर कम से कम 5 साल या उससे अधिक निवेश बनाए रखने की सलाह देते हैं.
Nippon India Growth Fund टॉप होल्डिंग्स और टॉप सेक्टर
निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड का लेटेस्ट पोर्टफोलियो कई मजबूत कंपनियों में निवेश को दर्शाता है. Persistence Systems (3.06%) और BSE (3.04%) जैसी टेक और फाइनेंशियल कंपनियां इसकी टॉप होल्डिंग्स में शामिल हैं.
हेल्थकेयर सेक्टर में Fortis Healthcare (2.57%) और Max Healthcare (2.02%) पर दांव लगाया गया है, जबकि फाइनेंस सेक्टर में Power Finance (2.56%), Cholamandalam Finance (2.45%), और Federal Bank (2.27%) को जगह दी गई है.
Voltas (2.14%) और Dixon Technology (2.04%) जैसे कंज्यूमर और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की कंपनियां भी इस पोर्टफोलियो का हिस्सा हैं. वहीं, Bharat Forge (2.02%) जैसी इंजीनियरिंग फर्म भी इस निवेश रणनीति में शामिल है, जिससे इस फंड की विविधता और मजबूती का पता चलता है.
यह पढ़ें : इस तरीके से हर मुश्किल होगा आसान, बेटी के लिए जुटा पायेंगें 50 लाख का पर्याप्त फंड
(अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें)

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद