Motilal Oswal फंड हॉउस के इन स्कीमों का रिटर्न FD से 3 गुना अधिक

You are currently viewing Motilal Oswal फंड हॉउस के इन स्कीमों का रिटर्न FD से 3 गुना अधिक

शेयर बाजार उठा-पटक के बावजूद मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड हॉउस ने कुछ स्कीमों ने शानदार रिटर्न दिया है, 1 साल के दौरान 22% का तगड़ा रिटर्न देते हुए ये योजनाएं टॉप परफॉर्मर फंड में शामिल हो गयी.

बेहतर रिटर्न देने वाली इन योजनाओं में Largecap, Midcap, Smallcap, Flexicap and Large & Midcap Schemes शामिल है, चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.

Motilal Oswal Large and Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने बीते 1 साल के दौरान 23% का दमदार रिटर्न दिया है. 17 अक्टूबर 2019 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न 23.39% रहा है.

  • योजना का बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
  • जोखिम स्तर : वेरी हाई रिस्क
  • कुल एसेट्स: 7,625 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.55%

Motilal Oswal Small Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने बीते 1 साल में 27% का दमदार रिटर्न दिया है. 26 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुए इस फंड का कुल रिटर्न अब तक करीब 20.11% रहा है.

  • योजना का बेंचमार्क: NIFTY Smallcap 250 TRI
  • जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
  • कुल एसेट्स: 3,716 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.42%

Motilal Oswal Flexi Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 1 साल में लगभग 22% का मजबूत रिटर्न दिया है. 28 अप्रैल 2014 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न करीब 18.24% रहा है.

  • योजना का बेंचमार्क: NIFTY 500 TRI
  • जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
  • कुल एसेट्स: 11,172 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.89%

Motilal Oswal Large Cap Fund

मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने बीते 1 साल में करीब 29% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन रहा है. 6 फरवरी 2024 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न लगभग 24.54% रहा है.

  • योजना का बेंचमार्क: NIFTY 100 TRI
  • जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
  • कुल एसेट्स: 1,681 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.74%

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 1 साल में लगभग 23% का धांसू रिटर्न दिया है, 24 फरवरी 2014 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न करीब 23% रहा है.

  • योजना का बेंचमार्क: NIFTY Midcap 150 TRI
  • जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
  • कुल एसेट्स: 23,704 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.68%

यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड पर बड़ी खबर, SEBI द्वारा नया नियम लागू

यह पढ़ें : तगड़ी कमाई वाले इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड, 1 साल में ही कर दिए पैसे डबल

डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले किसी जानकार से परामर्श लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply