शेयर बाजार उठा-पटक के बावजूद मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड हॉउस ने कुछ स्कीमों ने शानदार रिटर्न दिया है, 1 साल के दौरान 22% का तगड़ा रिटर्न देते हुए ये योजनाएं टॉप परफॉर्मर फंड में शामिल हो गयी.
बेहतर रिटर्न देने वाली इन योजनाओं में Largecap, Midcap, Smallcap, Flexicap and Large & Midcap Schemes शामिल है, चलिए इन योजनाओं के बारे में जानते हैं.
Motilal Oswal Large and Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल लार्ज एंड मिडकैप फंड ने बीते 1 साल के दौरान 23% का दमदार रिटर्न दिया है. 17 अक्टूबर 2019 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न 23.39% रहा है.
- योजना का बेंचमार्क : NIFTY Large Midcap 250 TRI
- जोखिम स्तर : वेरी हाई रिस्क
- कुल एसेट्स: 7,625 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.55%
Motilal Oswal Small Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड ने बीते 1 साल में 27% का दमदार रिटर्न दिया है. 26 दिसंबर 2023 को लॉन्च हुए इस फंड का कुल रिटर्न अब तक करीब 20.11% रहा है.
- योजना का बेंचमार्क: NIFTY Smallcap 250 TRI
- जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
- कुल एसेट्स: 3,716 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.42%
Motilal Oswal Flexi Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल फ्लेक्सी कैप फंड ने बीते 1 साल में लगभग 22% का मजबूत रिटर्न दिया है. 28 अप्रैल 2014 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न करीब 18.24% रहा है.
- योजना का बेंचमार्क: NIFTY 500 TRI
- जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
- कुल एसेट्स: 11,172 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.89%
Motilal Oswal Large Cap Fund
मोतीलाल ओसवाल लार्ज कैप फंड ने बीते 1 साल में करीब 29% का शानदार रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन रहा है. 6 फरवरी 2024 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न लगभग 24.54% रहा है.
- योजना का बेंचमार्क: NIFTY 100 TRI
- जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
- कुल एसेट्स: 1,681 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.74%
Motilal Oswal Midcap Fund
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने बीते 1 साल में लगभग 23% का धांसू रिटर्न दिया है, 24 फरवरी 2014 को लॉन्च हुए इस फंड का अब तक का कुल रिटर्न करीब 23% रहा है.
- योजना का बेंचमार्क: NIFTY Midcap 150 TRI
- जोखिम स्तर: वेरी हाई रिस्क
- कुल एसेट्स: 23,704 करोड़ रुपये (फरवरी 2025)
- एक्सपेंस रेश्यो: 0.68%
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड पर बड़ी खबर, SEBI द्वारा नया नियम लागू
यह पढ़ें : तगड़ी कमाई वाले इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड, 1 साल में ही कर दिए पैसे डबल
डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है, निवेश से पहले किसी जानकार से परामर्श लें

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद