अगर आपके पास निवेश के लिए एकमुश्त रकम है और आप लम्बी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो निवेश के कई सारे ऑप्शन मौजूद है, पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) या फिर पोस्ट ऑफिस की FD निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन है जो सुरक्षा के साथ बढ़िया रिटर्न की गारंटी देता है, NSC में 7.7% और Post Office FD में 7.5% का ब्याज मिलता है.
इसके अलावा अगर आप थोड़ा बहुत जोखिम उठा सकते हैं तो म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एकमुश्त निवेश कर सकते हैं, पोस्ट आफिस योजनाओं की तरह म्यूचुअल फंड स्कीम गारंटेड नहीं होते हैं, ये बाजार से लिंक्ड होते हैं नतीजा रिटर्न में उतार-चढाव होता रहता है.
हालांकि लॉन्ग टर्म में म्यूचुअल फंड योजनाओं का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी आँका जाता है. चलिए जानते हैं की 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश NSC, FD और Mutual Fund में करते हैं तो कहाँ ज्यादा रिटर्न बनता है.
National Savings Certificate में कितना रिटर्न मिलेगा
वर्तमान समय में NSC 7.7 प्रतिशत की दर से ब्याज दे रहा है, इस ब्याज दर पे 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश अगले 5 साल के लिए करेंगें तो 44,903 रुपए ब्याज बनेगा, इस प्रकार मैच्योरिटी पर आपका कुल अमाउंट 1,44,903 रुपये होगा. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट में आप जिस तारीख से निवेश करके जिस तारीख तक बने रहते हैं 5 साल के दौरान उसी समय के हिसाब से ब्याज बनेगा, अगर सरकार ब्याज दर में परिवर्तन करती है, कम या ज्यादा करती है तो इसका असर NSC निवेश पर होगा.
Post Office FD में कितना रिटर्न मिलेगा
वर्तमान समय में पोस्ट आफिस फिक्स डिपॉजिट पर 7.5% का ब्याज दर मिल रहा है, ऐसे में अगर आप इस योजना में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश करते हैं तो 44,995 ब्याज मिलेगा, 5 सालों में कुल मैच्योरिटी राशि 1,44,995 रुपये होगी, देखा जाए तो पोस्ट आफिस के दोनों योजनाओं का रिटर्न लगभग समाना है, इसके अलावा NSC और FD में 80C के तहत टैक्स बेनिफिट भी मिलता है.
Mutual Fund Lumpsum में कितना रिटर्न मिलेगा
अगर आप म्यूचुअल फंड योजना में एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 12 फीसदी अनुमानित रिटर्न मिलेगा, इस हिसाब से आपका ब्याज 76,234 रुपये होगा, इस प्रकार 5 सालों तक निवेश करके आप 1,76,234 रुपये मैच्योरिटी प्राप्त करेंगें, देखा जाए तो यह रिटर्न नेशनल सेविंग स्कीम और पोस्ट आफिस फिक्स डिपॉजिट से बेहतर है.
वहीं अगर आप अच्छे रिटर्न वाले फंड चुन लेते हैं जो 15 फीसदी तक रिटर्न दे पाए तो आपका पैसा 5 सालों में ही दुगना हो जायेगा
म्यूचुअल फंड एकमुश्त निवेश संबंधित सावधानी –
वित्त विषेशज्ञों की माने तो लमसम निवेश तभी करें जब आपको बाजार की अच्छी समझ हो और निवेश के लिए अच्छा खासा कैपिटल हो, जब बाजार में गिरावट हो यह निवेश के लिए बेस्ट समय है, छोटी सी गलती आपका नुकसान करा सकती है, इसलिए निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें.
यह पढ़ें : सामान्य जोखिम पर बढ़िया रिटर्न वाले इस योजना ने मात्र 1000 रुपये की SIP पर 2 करोड़ तैयार किया

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद