Multibagger Stock : बाप रे बाप, महज 2 साल में 50 हजार बने 2 करोड़

You are currently viewing Multibagger Stock : बाप रे बाप, महज 2 साल में 50 हजार बने 2 करोड़

शेयर-बाजार में उतार-चढाव जारी है, इस बीच कई स्टॉक रिटर्न के मामले में मल्टीबैगर शाबित हुए, जिसमें से एक स्टॉक है Sri Adhikari Brothers Television Ltd.

श्री अधिकारी ब्रदर्श टेलीविजन नेटवर्क लिमिटेड जोकि सब टीवी का मालिकाना हक़ रखता है. महज 1 साल के दौरान 15381 फीसदी का रिटर्न दिया है, वहीं 2 साल के दौरान इस स्टॉक ने 38655 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Sri Adhikari Brothers Television Ltd Stock

इस कंपनी के पास दबंग, मस्ती, धमाल गुजरात, दिल्लगी और मायबोली जैसे चैनल का मालिकाना हक़ है, साल 2024 के अंत तक कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 59.33% रही.

बीते कल शेयर बाजार में अधिकारी ब्रदर्श के शेयर की कीमत 2 फीसदी बढ़त के साथ 585.20 रुपये थी जोकि ठीक 2 साल पहले मार्च में 1.51 रुपये के भाव पर कारोबार कर रही थी.

50 हजार का निवेश बना 2 करोड़

जैसा की हमने बताया इस स्टॉक ने 2 साल के दौरान 38,655% का रिटर्न दिया है, इस लिहाज से अगर इस स्टॉक में 20 हजार रुपये भी लगाए गए होते तो 2 साल में 70 लाख रुपये से ऊपर बनते.

30 हजार का निवेश 2 साल में बढ़कर 1 करोड़ रुपये और 50 हजार का निवेश 2 करोड़ हो गया होता

श्री अधिकारी ब्रदर्स टेलीविजन नेटवर्क, जो 1985 में शुरू हुआ था, भारत की पहली पब्लिकली लिस्टेड टेलीविजन प्रोडक्शन कंपनी है. यह 1995 में बीएसई में लिस्ट हुई थी, पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू करीब 1.5 करोड़ रुपये रहा, जबकि 2024 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह बढ़कर 2.36 करोड़ रुपये हो गया.

sri adhikari brothers share price

  • बीते 5 दिन में इस स्टॉक ने 8 फीसदी से भी अधिक की तेजी दिखाई है
  • वहीं 1 महीने में 29 फीसदी से भी अधिक की बढ़त दर्ज की
  • हालाँकि इस साल यह स्टॉक 60 फीसदी तक नीचे गिर चूका है.

यह पढ़ें : निवेश के कई विकल्प, पर बेहतर कौन 1 लाख के एकमुश्त निवेश 5 साल के लिए कहाँ करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply