वैसे तो शेयर बाजार में कई स्टॉक मल्टीबैगर हुए हैं, परन्तु सहीं मायनों में यह स्टॉक सबका बाप निकला, इस शेयर में महज 1 लाख रुपये का कई करोड़ों में बदला है, और यह कारनामा महज 1 साल में ही हो गया, चलिए जानते हैं 1 साल में निवेशकों को करोड़पति बनाने वाले इस स्टॉक के बारे में –
Contents
3 रुपये के भाव से 1,49,649 रुपये का सफर –
Elcid Investments Ord Shs कंपनी का BSE स्टॉक एक्सचेंज में शेयर भाव, 1,49,649.95 रुपये है जोकि एक साल पहले 1.53 रुपये था, यानी इस एक साल के दौरान शेयर में 42,39,275.35 फीसदी की तेजी आयी. अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में एक साल पहले 1 लाख रुपये लगाए होंगें तो उनका निवेश 1 साल में लगभग 42.39 करोड़ रुपये हो गया होगा.

52 सप्ताह हाई सुनकर चौंक जायेंगें –
इस स्टॉक की 52 सप्ताह में सबसे उच्चतम स्तर कीमत 332,399.95 रुपये है, जोकि सचमुच चौकाने वाला है, वहीं Elcid Investments कंपनी का मार्केट कैप 2993 करोड़ रुपये है, जबकि शेयरों की फेस वैल्यू 10 रुपये है.
Elcid Investments कंपनी के बारे में
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स एक नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है, जो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पास निवेश कंपनी श्रेणी (Investment Company Category) के तहत रजिस्टर्ड है. इसका मुख्य उद्देश्य निवेश करना है, और यह कोई वर्तमान में कोई व्यवसाय नहीं करती.
बड़ी कंपनियों में निवेश – एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का मुख्य निवेश भारत की जानी-मानी कंपनियों जैसे एशियन पेंट्स में है. इसका मतलब है कि कंपनी का पैसा इन कंपनियों के शेयरों में लगाया गया है. कंपनी की आय का प्रमुख हिस्सा उन कंपनियों द्वारा दिए गए डिविडेंड (लाभांश) से आता है, जिनमें उसने निवेश किया है. उदाहरण के तौर पर, यदि एशियन पेंट्स अपने शेयरधारकों को लाभांश देती है, तो एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स को उस निवेश पर आय प्राप्त होती है.
चूंकि कंपनी का बड़ा हिस्सा एशियन पेंट्स जैसी लाभदायक और स्थिर कंपनियों में निवेशित है, यह निवेशकों के लिए एक पैसिव इनकम का जरिया बन सकता है.
शेयरों में आयी तेजी का कारण –
एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के शेयर में जबरदस्त उछाल का मुख्य कारण SEBI का एक सर्कुलर है. बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) ने भारतीय बाजार में मौजूद इन्वेस्टमेंट कंपनियों की असली कीमत का पता लगाने का फैसला किया, जांच में पता चला कि एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स के प्रत्येक शेयर की वास्तविक कीमत 2.25 लाख रुपये है. इसके बाद एक ही दिन में शेयर का भाव 3.53 रुपये से बढ़कर 2,36,250 रुपये तक पहुंच गया.
सितंबर 2024 की तिमाही के अंत में कंपनी के पास सिर्फ 322 पब्लिक शेयरहोल्डर्स थे, 6 प्रमोटर्स के साथ कुल शेयरधारकों की संख्या 328 थी. पब्लिक निवेशकों के पास केवल 50,000 शेयर हैं. जोकि कंपनी में 25% हिस्सेदारी वाले शेयर हैं.
यह पढ़ें : NFO : कम जोखिम और मध्यम रिटर्न आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल टार्गेट मैच्योरिटी फंड
(डिस्क्लेमर : शेयर बाजार निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह लें)

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद