2024 में इन म्यूचुअल फंडों ने की पैसे की बारिस, क्या आपने पोर्टफोलियो में भी है शामिल

You are currently viewing 2024 में इन म्यूचुअल फंडों ने की पैसे की बारिस, क्या आपने पोर्टफोलियो में भी है शामिल

साल 2024 कई मामलों में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए खास रहा है, नवम्बर के आखिर तक इंडस्ट्री का एसेट अंडर मैनेजमनेट AUM 68 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया जोकि 39 प्रतिशत का बढ़त को दर्शाता है, विषेशज्ञों की माने तो आगे आने वाले दिनों में निवेशकों की दिलचस्पी बने रहने और इंडस्ट्री के ग्रोथ को संभावना है, कारण कि इंडियन इकोनॉमी का बढ़ता ग्रोथ, तीसरी तिमाही में कंपनियों का बढ़ता ग्रोथ, सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान SIP के जरिये छोटे निवेश को बढ़ावा आदि कारण है जो म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लगातार ग्रोथ का कारण बनी है.

2024 के टॉप फंड, निवेशकों को किया मालामाल

  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड : 64.91 प्रतिशत रिटर्न
  • एलआईसी एमएफ इंफ़्रा फंड : 52.4 प्रतिशत
  • मोतीलाल ओसवाल एएलएसएस टैक्स सेवर फंड : 50 प्रतिशत रिटर्न
  • बंधन स्मॉल कैप फंड 48.9 प्रतिशत
  • मोतीलाल ओसवाल स्मॉल कैप फंड 48.3 फीसदी रिटर्न

इन फंडों के अलावा एक्टिव स्मॉल कैप, थीमैटिक और स्मॉल कैप फंडों ने भी कमाल का रिटर्न दिया है

हाइब्रिड फंडों का रहा जलवा

हाइब्रिड फंडों का भी प्रदर्शन इस साल काफी बढ़िया रहा, साल 2024 में इस कैटेगरी का AUM 41 प्रतिशत बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये हो गया, हाइब्रिड फंडों के अंदर भी कई तरह की कैटेगरी है, हाइब्रिड फंड वे फंड है जो इक्विटी और डेट दोनों में निवेश करते हैं, फलस्वरूप पोर्टफोलियो में स्थिरता बना रहता है और अच्छे रिटर्न की गुंजाइस बढ़ जाती है.

  • इस साल अग्रेसिव हाइब्रिड फंडों का औसत रिटर्न : 19.8 प्रतिशत रहा
  • बेलेंस एडवांटेज फंडों का औसत रिटर्न 15.2 प्रतिशत रहा
  • बैलेंस हाइब्रिड कैटेगरी का औसत रिटर्न : 18.7 फीसदी रहा
  • मल्टीएसेट एलोकेशन फंडों का औसत रिटर्न 17.3 फीसदी रहा

बांड फंडों के AUM में गजब की बढ़ोतरी

इस साल बॉन्ड फंडों में निवेशकों का अलग ही क्रेज देखने को मिला, इस श्रेणी का AUM बढ़कर 16.86 लाख करोड़ रुपया हो गया, जोकि पहले कभी इतना नहीं था, यह बॉन्ड फंडों के AUM का रिकार्ड उचाई है, यह 1 साल के दौरान AUM 24 प्रतिशत ग्रोथ है,

  • डेट फंड की लॉन्ग ड्यूरेशन फंडों का औसत रिटर्न 11.6 फीसदी रहा है
  • डायनेमिक बांड कैटेगरी का रिटर्न : 9.1 फीसदी रहा है
  • शॉट एन्ड मिड टर्म कैटेगरी का रिटर्न 8.8 फीसदी रहा है

यह पढ़ें : SIP Return : 10000 की SIP से बना दिया 14 करोड़, जानिए कौन सी है यह स्कीम

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply