यूँ तो बाजार में म्यूचुअल फंड योजनाओं की ढेर है, सभी स्कीमों ने रिटर्न के मामले में अलग-अलग प्रदर्शन किया है, परन्तु इन योजनाओं में भारत के कुछ इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड स्कीम ने कमाल का रिटर्न दिया है, इन स्कीमों का रिटर्न 97 फीसदी तक रहा है, यानी 1 ही साल में पैसे डबल होने के कगार पे पहुंच गए.
चलिए जानते हैं इन TOP 5 International Mutual Fund योजनाओं के बारे में जिन्होंने 1 साल की अवधि में निवेशकों की तगड़ी कमाई करवाई.
बाजार में भारी उतार-चढाव
बीते 6 महीनों में Global Equity Markets में भारी उतार-चढाव देखने को मिला, ट्रम्प 2.0 के दौरान अमेरिका में व्यापार नीतियों में बदलाव, बढ़ते अंतरराष्ट्रीय तनाव और विदेशी निवेशकों द्वारा भारत से पैसा निकालने की वजह से भारतीय बाजार को झटका लगा, इस गिरावट के वजह से म्यूचुअल फंड की कई कैटेगरी को भारी नुकसान उठाना पड़ा, स्थिति ऐसी रही की बीते 1 साल के रिटर्न आंकड़ें पर नजर डालें तो लार्ज-कैप, स्मॉल-कैप, फ्लेक्सी-कैप और ELSS जैसी मुख्य योजनाएं बीते 1 साल में 2 अंक का रिटर्न उत्पन्न करने में भी मुश्किल का सामना कर रही है.
इन योजनाओं ने दिया शानदार रिटर्न
लगातार बाजार गिरावट के दौर में International Mutual Fund का रिटर्न काफी शानदार है, पिछले साल ग्लोबल फंड्स ने औसतन 14% रिटर्न दिया, जबकि भारत में सिर्फ मिड-कैप और मल्टी-कैप फंड्स ने अच्छा प्रदर्शन किया, घरेलू बाजार कमजोर होने पर भारतीय निवेशक अंतरराष्ट्रीय फंड्स में निवेश करने के लिए आकर्षित हो सकते हैं, क्योंकि इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड का रिटर्न बढ़िया रहा है.
इंटरनेशनल म्यूचुअल फंड निवेश क्यों है फायदेमंद
अंतरराष्ट्रीय म्यूचुअल फंड्स भारतीय निवेशकों को दुनियाभर के बाजारों में निवेश का मौका देते हैं, इससे वे अमेरिकी टेक कंपनियों, यूरोप की बड़ी कंपनियों और एशियाई बाजारों में निवेश कर सकते हैं और ग्लोबल ग्रोथ का फायदा उठा सकते हैं.
TOP 5 International Mutual Fund
नीचे बताये गए TOP 5 International Mutual Fund का रिटर्न कमाल का रहा है, 1 साल के दौरान स्कीम का अधिकतम रिटर्न 97 फीसदी तक चला गया है –
Mirae Asset Hang Seng TECH ETF Fund of Fund
Mirae Asset Hang Seng TECH ETF Fund of Fund ने पिछले एक साल में करीब 97.34% रिटर्न दिया है. इसका कुल फंड साइज (AUM) 102.93 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2025 तक) है. फंड का Hang Seng TECH TRI इंडेक्स बेंचमार्क है. 8 दिसंबर 2021 को लॉन्च हुआ यह फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय अन्य म्यूचुअल फंड स्कीम्स में निवेश करता है.
मिराए एसेट हैंग सेंग TECH ETF
Mirae Asset Hang Seng TECH ETF ने पिछले एक साल में करीब 64.17% रिटर्न दिया है. इसका कुल फंड साइज (AUM) 404 करोड़ रुपये है. (28 फरवरी 2025 तक) है. यह एक पैसिव फंड है, जो Hang Seng TECH TRI इंडेक्स को फॉलो करता है. इसे 6 दिसंबर 2021 को लॉन्च किया गया था.
डीएसपी वर्ल्ड गोल्ड फंड ऑफ फंड्स
DSP World Gold FoF ने पिछले एक साल में करीब 54.65% रिटर्न दिया है. इसका कुल फंड साइज (AUM) 1,058 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2025 तक) है. योजना का बेंचमार्क FTSE Gold Mines इंडेक्स है. यह स्कीम 2 जनवरी 2013 को लॉन्च हुआ यह फंड एक फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय गोल्ड-फोकस्ड म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता है.
निप्पॉन इंडिया ETF हैंग सेंग BeES
Nippon India ETF Hang Seng BeES ने पिछले एक साल में करीब 51% रिटर्न दिया है. इसका कुल फंड साइज (AUM) 869 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2025 तक) है. यह Hang Seng TRI इंडेक्स को बेंचमार्क मानता है. 9 मार्च 2010 को लॉन्च हुआ यह पैसिव फंड है, जो Hang Seng TRI इंडेक्स के पोर्टफोलियो को फॉलो करता है.
मिराए एसेट NYSE FANG+ ETF फंड ऑफ फंड्स
Mirae Asset NYSE FANG+ ETF FoF ने पिछले एक साल में करीब 43.69% रिटर्न दिया है. इसका (AUM) 1,869 करोड़ रुपये (28 फरवरी 2025 तक) है. यह NYSE FANG+ TRI इंडेक्स को बेंचमार्क मानता है. 10 मई 2021 को लॉन्च हुआ यह फंड ऑफ फंड्स है, जो सीधे स्टॉक्स में निवेश करने के बजाय NYSE FANG+ से जुड़े म्यूचुअल फंड्स में निवेश करता है.
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड्स में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले संबंधित योजना से जुड़े सभी दस्तावेज ध्यान से पढ़ें, पिछले प्रदर्शन से भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं दी जा सकती, कृपया अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद