हर कोई पैसे बनाने की चाह रखता है, परन्तु इस रास्ते सफल वही होता है जो पैसे को सहीं जगह निवेश करता है, आपने सैकड़ों बड़े निवेशक के इंटरव्यू देखें होंगें, और उन्हें कहते सुना होगा की पैसे को उसी जगह निवेश करें जहाँ पैसा आपके लिए और पैसा बनाकर दे,
जो व्यक्ति निवेश की बारीकियों को समझता है, समय के मूल्यों को जानता है वह कम पैसों के साथ भी निवेश की दुनिया में एक बड़ा फंड बना सकता है. बस कुछ सालों का धैर्य और आप अपने हर लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करते हैं.
म्यूचुअल फंड और एसआईपी वह जादू है, जो आपको छोटे निवेश पर भी लखपति-करोड़पति बनाने का मार्ग प्रसस्त करता है.
क्या होनी चाहिए आपकी निवेश स्ट्रेटजी
छोटी राशि के साथ लम्बे समय तक निवेश में बने रहें, यहाँ सवाल हर महीने मात्र 600 रुपये की एसआईपी की है, इस रकम को आप बिना किसी लोड लिए आसानी से निवेश में डाल सकते हैं, चूंकि यह आपके जेब में अधिक लोड नहीं डालेगा आप इसे अपने एसआईपी के माध्यम से हर महीने अकाउंट से कटने दें, यह आपके द्वारा चुने गए सहीं म्यूचुअल फंड में जमा हो जायेगा,
इक्विटी म्यूचुअल फंड में करें एसआईपी
लम्बे समय तक निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है, अगर आप अभी 30 साल के हैं, तो आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त समय है, अगर 25 साल के लिए 600 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो आराम से 20 लाख इकठ्ठा कर लेंगें, बीच-बीच में एसआईपी राशि बढ़ाना टॉप-अप करना, यह आपके लिए बोनस पॉइंट है. तो सबसे पहले सहीं फंड चुने और एसआईपी शुरु कर दें.
इस तरह पूरा हो जायेगा 20 लाख का टारगेट
एक्सपर्ट राय के अनुसार अगर 25 से 30 साल जैसे लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो 15 फीसदी का रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं, क्योंकि यह पे कम्पाउंडिंग की शक्ति काम करती है और आप जितना ज्यादा वक्त निवेश को देते हैं और ब्याज पे ब्याज बनाते चले जाते हैं.
600 रुपये की एसआईपी से 20 लाख प्राप्त करने का कैल्कुलेशन
हर रोज 20 रुपये और महीने के 600 रुपये आपको बचाने हैं यह आदत आप अभी से डाल लें, निवेश के लिए आप फ्लेक्सी कैप फंड, मिड कैप या स्माल कैप चुन लें, 600 रुपये के निवेश पे मेरे ख्याल से आप अधिक जोखिम ले सकते हैं, क्योंकि निवेश लॉन्ग टर्म के लिए हैं, आप स्माल कैप फंड में आँख मूंदकर निवेश करें, यहां अच्छे रिटर्न की गुंजाइस है.
अब समझें कैलकुलेशन
विवरण | मूल्य (INR) |
---|---|
मासिक निवेश | 600 रुपये |
सालाना रिटर्न | 15% |
निवेश अवधि | 25 साल |
कुल निवेश राशि | 1,80,000 रुपये |
भविष्य की कुल राशि | 19,46,118 रुपये |
कुल मुनाफा | 17,66,118 रुपये |
यह पढ़ें : 15 साल में चाहिए 25 लाख, हर महीने कितने का निवेश करूं
यह पढ़ें : टॉप 5 मिडकैप फंड जिसे इस माह निवेश के लिए चुना जा सकता है
यह पढ़ें : नवम्बर में 8 म्यूचुअल फंड योजनाओं में 1000 करोड़ से ज्यादा का निवेश
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद