Power of SIP : हर कोई पैसे बनाने की चाह रखता है, परन्तु इस रास्ते सफल वही होता है जो पैसे को सहीं जगह निवेश करता है, आपने सैकड़ों बड़े निवेशक के इंटरव्यू देखें होंगें, और उन्हें कहते सुना होगा की पैसे को उसी जगह निवेश करें जहाँ पैसा आपके लिए और पैसा बनाकर दे,
जो व्यक्ति निवेश की बारीकियों को समझता है, समय के मूल्यों को जानता है वह कम पैसों के साथ भी निवेश की दुनिया में एक बड़ा फंड बना सकता है. बस कुछ सालों का धैर्य और आप अपने हर लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त करते हैं.
म्यूचुअल फंड और एसआईपी वह जादू है, जो आपको छोटे निवेश पर भी लखपति-करोड़पति बनाने का मार्ग प्रसस्त करता है.
क्या होनी चाहिए आपकी निवेश रणनीति
छोटी राशि के साथ लम्बे समय तक निवेश में बने रहें, यहाँ सवाल हर महीने मात्र 600 रुपये की एसआईपी की है, इस रकम को आप बिना जेब में भार दिए आसानी से निवेश में डाल सकते हैं.
चूंकि यह आपके दैनिक जीवन में झंझट नहीं डालेगा, आप इसे अपने एसआईपी के माध्यम से हर महीने अकाउंट से कटने दें, यह आपके द्वारा चुने गए सहीं म्यूचुअल फंड में जमा हो जायेगा,
इक्विटी म्यूचुअल फंड में करें SIP
लम्बे समय तक निवेश और अच्छे रिटर्न के लिए इक्विटी म्यूचुअल फंड सबसे बेस्ट है, अगर आप अभी 30 साल के हैं, तो आपके पास निवेश के लिए पर्याप्त समय है, अगर 25 साल के लिए 600 रुपये की एसआईपी करते हैं, तो आराम से 20 लाख इकठ्ठा कर लेंगें, बीच-बीच में एसआईपी राशि बढ़ाना टॉप-अप करना, यह आपके लिए बोनस पॉइंट है. तो सबसे पहले सहीं फंड चुने और एसआईपी शुरु कर दें.
इस तरह पूरा हो जायेगा 20 लाख का टारगेट
एक्सपर्ट राय के अनुसार अगर 25 से 30 साल जैसे लम्बे समय के लिए निवेश करते हैं तो 15 फीसदी का रिटर्न आसानी से प्राप्त किया जा सकता हैं, क्योंकि यह पे कम्पाउंडिंग की शक्ति काम करती है और आप जितना ज्यादा वक्त निवेश को देते हैं और ब्याज पे ब्याज बनाते चले जाते हैं.
600 रुपये की एसआईपी से 20 लाख प्राप्त करने का कैल्कुलेशन
हर रोज 20 रुपये और महीने के 600 रुपये आपको बचाने हैं यह आदत आप अभी से डाल लें, निवेश के लिए आप Flexi cap funds, mid cap और small cap को चुन सकते हैं. क्योंकि 600 रुपये के निवेश पे मेरे ख्याल से आप अधिक जोखिम ले सकते हैं, चूंकि निवेश लॉन्ग टर्म के लिए हैं, आप स्माल कैप फंड में आँख मूंदकर निवेश करें, यहां अच्छे रिटर्न की गुंजाइस है.
SIP Return Calculation –
विवरण | मूल्य (INR) |
---|---|
मासिक निवेश | 600 रुपये |
सालाना रिटर्न | 15% |
निवेश अवधि | 25 साल |
कुल निवेश राशि | 1,80,000 रुपये |
भविष्य की कुल राशि | 19,46,118 रुपये |
कुल मुनाफा | 17,66,118 रुपये |
एसआईपी (SIP) क्या होता है?
एसआईपी (Systematic Investment Plan) एक निवेश तरीका है जिसमें आप म्यूचुअल फंड में हर महीने एक निश्चित राशि निवेश करते हैं. यह आपको अनुशासित निवेश करने और कंपाउंडिंग के लाभ उठाने में मदद करता है.
क्या 600 रुपये की एसआईपी से 20 लाख रुपये जुटाए जा सकते हैं?
हाँ, अगर आप 600 रुपये प्रति माह 25 वर्षों तक निवेश करते हैं और औसत 15% वार्षिक रिटर्न मिलता है, तो आपकी राशि लगभग 20 लाख रुपये हो सकती है.
एसआईपी के लिए कौन सा म्यूचुअल फंड चुनना चाहिए?
लंबे समय के लिए निवेश करने पर इक्विटी म्यूचुअल फंड बेस्ट होते हैं. खासकर Flexi Cap, Mid Cap और Small Cap फंड्स अच्छे रिटर्न दे सकते हैं.
क्या एसआईपी निवेश में कोई जोखिम है?
हाँ, चूंकि इक्विटी म्यूचुअल फंड शेयर बाजार से जुड़े होते हैं, इसमें जोखिम होता है. लेकिन लंबे समय तक निवेश करने से यह जोखिम काफी कम हो जाता है और आपको अच्छा रिटर्न मिल सकता है.
एसआईपी से पैसा निकालने की क्या प्रक्रिया है?
आप अपनी एसआईपी से कभी भी पैसा निकाल सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि तक निवेश करने से ही अच्छे रिटर्न मिलते हैं.
यह पढ़ें : Small Cap Fund : 1,000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से 4 लाख से ऊपर तैयार किया
यह पढ़ें : Investment tips : अगर इनकम कम है तो शुरु करें 250 रुपये से निवेश, इस तरह बन जायेगा लाखों का फंड
डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन हैं. निवेश से पहले सभी संबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें, पिछले रिटर्न भविष्य की गारंटी नहीं देते, निवेश निर्णय लेते समय अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श करें.

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद