भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक बीमा प्लान लाती रहती है, जिसमे जीवन बीमा कवर के साथ-साथ आकर्षक रिटर्न का भी फायदा ग्राहकों को होता है. एलआईसी की एक योजना ऐसी भी है जिसे लांच किये ज्यादा समय नहीं हुआ है, और यह योजना बीमा कवर के साथ साथ बाजार जैसा रिटर्न देने के लिए ही डिजाइन किया गया है.
योजना विवरण | विवरण |
---|---|
LIC की योजना | Index Plus – 873 |
निवेश राशि | मिनिमम मासिक 2500, अधिकतम की लिमिट नहीं |
पॉलिसी अवधि | मिनिमम सरेंडर 5 वर्ष, अधिकतम मैच्योरिटी 25 वर्ष |
प्रवेश आयु | 0 से 60 वर्ष |
बीमा कवर | उपलब्ध है |
प्रीमियम मोड़ | मासिक, त्रैमासिक, छमाही और सालाना |
योजना प्रकार | मार्केट लिंक्ड |
क्या है LIC 5 वर्ष बीमा प्लान योजना
दरअसल भारतीय जीवन बीमा की अधिकांश योजनाएं 10 साल से ऊपर के समय में परिपक्व होती है, परन्तु एलआईसी इंडेक्स प्लस प्लान जिसका टेबल नंबर 873 है, 5 वर्ष बाद 6 वे वर्ष में निवेश निकासी की सुविधा देती है.
इस पॉलिसी में अन्य बीमा पॉलिसी के सामान सालाना प्रीमियम का 7 गुना और 10 गुना मृत्यु बीमा कवर मिलता है. प्रीमियम का भुगतान, सालाना, तिमाही, छमाही या मासिक रुप से किया जा सकता है.
LIC Index Plus – 873 बीमा प्लान का लाभ
- कम से कम 2500 रुपये महीने से निवेश शुरु किया जा सकता है
- शेयर बाजार लिंक्ड प्लान होने के वजह से उच्च रिटर्न
- प्रीमियम भुगतान अवधि लचीला है, आप कोई सा भी मोड़ चुन सकते हैं
- 0 से 60 वर्ष के किसी भी व्यक्ति के लिए बीमा प्लान लिया जा सकता है
इस योजना में कौन कर सकता है निवेश
- 60 साल से कम उम्र का कोई भी व्यक्ति
- जो भारत का नागरिक हो
- आमदनी सालाना प्रीमियम से अधिक हो
- स्वस्थ हो
10,000 रुपये के मासिक निवेश पर पाएं 9,53,899 रुपये

अगर आप हर महीने 10,000 रुपये का निवेश करते हैं, तो 10 साल बाद आपको शानदार रिटर्न मिल सकता है. 873-Index Plus में निवेश करने पर, सालाना 1,20,000 रुपये (यानी मासिक 10,000 रुपये) का निवेश करने पर 10 साल में कुल 12 लाख रुपये का निवेश होगा
इस प्लान के अनुसार, 6वें वर्ष के बाद आपका निवेश ग्रोथ NAV के आधार पर बढ़ता रहेगा, और 10 वें वर्ष में यानी 2034 तक यह रकम 21,30,073 रुपये तक पहुंच सकती है.
यदि आप 6वें वर्ष यानी 2030 में रिडीम करना चाहते हैं, तो आपको 9,53,899 रुपये मिल सकते हैं. यानी आपके निवेश पर एक अच्छा रिटर्न मिल सकता है. एक बात याद रखें यह कैलकुलेशन 25 साल के व्यक्ति के लिए बीमा के आधार पर किया गया है.
यह योजना लॉन्ग-टर्म ग्रोथ के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर उन लोगों के लिए जो नियमित रूप से निवेश कर सकते हैं और समय के साथ अपने फंड को बढ़ता हुआ देखना चाहते हैं.
यह पढ़ें : 1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में बड़ा बदलाव : कड़े नियम, नया SIF और निवेशकों के लिए नई सहूलियतें

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद