SIP Return : 10000 की SIP से बना दिया 14 करोड़, जानिए कौन सी है यह स्कीम

म्यूचुअल फंड एसआईपी के लिए यह कहावत पूरी तरह फिट बैठता है कि बून्द-बून्द से घड़ा भरता है, अगर आप सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिये म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो कुछ सालों में आपको जबरजस्त परिमाण देखने को मिल सकता है, हालांकि इसके लिए आपको छोटा परन्तु नियमित निवेश करना होगा, इस बात का साक्षात उदाहरण है फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड (Franklin India Bluechip Fund), इस योजना ने 31 साल की अवधि में 10 हजार रुपये के मासिक निवेश को 13.64 करोड़ रुपये में बदल दिया.

13.64 करोड़ रुपये के लिए हुआ कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश

यकीन करना थोड़ा मुश्किल होगा परन्तु फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने इन 31 सालों में 18.5% का रिटर्न दिया, इस हिसाब से हर महीने मात्र 10,000 रुपये की एसआईपी से इन वर्षों में 13.64 करोड़ रुपये इकठ्ठा हो गया, जबकि निवेशक द्वारा कुल 37.2 लाख रुपये का निवेश किया गया, यह रिटर्न साफ तौर पर दर्शाता है की अगर आप लम्बे समय तक म्युचुअल फंड में निरन्तर निवेश के साथ बने रहें तो अच्छे परिणाम देखने को मिल सकता है.

फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड के बारे में

ब्लूचिप फंड लार्ज कंपनियों में ही निवेश करने वाला फंड होता है, इस फंड के जरिये पोर्टफोलियो के कम से कम 80 फीसदी सम्पत्ति का निवेश लार्ज कैप कंपनियों के स्टॉक में होता है, चूंकि यह इक्विटी निवेश है निवेश पर जोखिम शामिल है, हालांकि यह स्मॉल कैप और मिड कैप के मुकाबले कम जोखिम वाले होते हैं.

फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड की वर्तमान NAV 1,022.62 रुपये है, इस योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 7,847 करोड़ रुपये है (11 दिसम्बर NAV)

फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड का पोर्टफोलियो

यह योजना स्थिर लार्ज कंपनियों में निवेश करता है जिनका हर पहलु स्ट्रॉग हो और जो लॉन्ग टर्म में अच्छा रिटर्न दे सके, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और महिंद्रा एंड महिंद्रा जैसे टॉप कंपनियों में फ्रेंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड का निवेश है.

अलग-अलग समय अवधि में फंड का रिटर्न

समय रिटर्न
1 साल में 25.23% रिटर्न
2 साल में 19.71% रिटर्न
3 साल में 12.80% रिटर्न
5 साल में 17.24% रिटर्न
7 साल में 12.29% रिटर्न
10 साल में 11.81% रिटर्न
15 साल में 12.15% रिटर्न
20 साल में 15.25% रिटर्न

यह पढ़ें : जब म्यूचुअल फंड की शुरुवात होती है NAV 10 रुपये रहती है, यह कैसे 4000 तक बढ़ती है, चलिए जानते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment