बचपन में हम पैसे जमा करने के लिए गुल्लक का इस्तेमाल करते थे, और एक समय बाद जब गुल्लक पूरी तरह भर जाए तो पैसे निकालकर अपने लिए गिफ्ट व समाना ख़रीदा करते, कितने अच्छे दिन थे, आज निवेश के कई सारे विकल्प हैं, जो हमारी बचत को तेजी से बढ़ाते भी हैं,
म्यूचुअल फंड में एसआईपी लगाना भी उन बढ़िया निवेश ऑप्शनों में से एक हैं, जहाँ हम अपने दैनिक दिनचर्या को बिना प्रभावित किये और अपने जेब को बिना अधिक लोड दिए, छोटी-छोटी बचत से बड़ा कार्पस बना सकते हैं.
अगर आप शेयर बाजार के बारे में जानते हैं तो इसके रिटर्न के बारे में भी अवश्य जानते होंगें, परन्तु यह हर किसी के लिए नहीं है. डायरेक्ट शेयर बाजार में निवेश के लिए अधिक पूंजी, बाजार की समझ, उच्च जोखिम वहन की आवश्यकता होती है, जहाँ आप 500 रुपये में म्यूचुअल फंड एसआईपी कर कई कंपनियों के शेयर खरीद सकते हैं, डायरेक्ट बाजार से एक शेयर लेना भी मुश्किल हो जायेगा, क्योंकि कई अच्छे शेयर्स महगें हैं.
चलिए जानते हैं की आप हर महीने 500 की SIP कर लम्बे समय में कितना पैसा बना लेंगें –
5 साल तक हर महीने 500 रुपये SIP Investment करने पर
वैसे तो SIP का औसत सालाना रिटर्न 12 फीसदी आंका जाता है. क्योंकि बाजार में उतार-चढाव आते रहते हैं, परन्तु हम उम्मीद करते हैं की आप इस रकम में थोड़ा रिस्क लेंगें और अपने लिए थोड़ा उच्च रिटर्न वाला फंड ढूँढेंगें
500 रुपया हर महीने निवेश से आप 5 साल में कुल 30,000 रुपये निवेश करेंगें, जिसपर 14,841 रुपया ब्याज मिलेगा और 5 साल बाद आपको कुल 44,841 रुपया प्राप्त होगा.
10 साल तक हर महीने 500 रुपये SIP निवेश करने पर SIP Investment Tips
10 साल तक हर महीने 500 Invest करते हैं तो आपका कुल निवेश 60,000 रुपया होगा, 15 फीसदी औसत सालाना ब्याज की दर से 79,329 रुपया ब्याज मिलेगा, इस प्रकार 10 साल बाद आपका कुल कार्पस 1,39,329 रुपया हो जायेगा.
500 का SIP Investment Plan 15 साल के लिए
अगर आप 500 रुपये की एसआईपी को 15 सालों तक जारी रखते हैं तो आपका कुल निवेश 90,000 रुपया होगा, जिसपर 2,48,432 रुपया बाज मिलेगा और कुल 3,84,332 रुपया तैयार हो जायेगा.
20 साल तक 500 रुपये की एसआईपी पर
वहीं अगर आप 500 रुपये की मासिक एसआईपी 20 साल के लिए करते हैं और सालाना 15 फीसदी ब्याज प्राप्त करते हैं तो आपका कुल निवेश 1 लाख 20 हजार रुपया हो जायेगा, जिसपर 6,37,977 रुपया ब्याज मिलेगा, इस तरह कुल कार्पस 7,57,977 रुपया हो जायेगा.
25 साल में 500 की एसआईपी से 9,48,818 रुपये
अब मान लीजिये आप 25 साल के लिए एसआईपी करते हैं, हर महीने 500 निवेश से 25 साल में 1 लाख 50 हजार जमा होगा, इसपर मिलने वाला ब्याज 14,92,037 रुपया हो जायेगा, इस तरह 25 साल में आपका कुल कार्पस 16,42,037 रुपया होगा.
यह पढ़ें : Instant Loan : सिर्फ 30 मिनट में म्यूचुअल फंड्स से लोन लें, ये रहा प्रक्रिया
(चूँकि SIP निवेश बाजार लिंक्ड हैं इसलिए इसमें वित्तीय जोखिम शामिल है, इसलिए निवेश से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें)

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद