Top 7 Mutual Funds : 5,000 की मासिक SIP से बना 11.70 करोड़ रुपये तक का फंड

You are currently viewing Top 7 Mutual Funds : 5,000 की मासिक SIP से बना 11.70 करोड़ रुपये तक का फंड

भारत में म्यूचुअल फंड की शुरुआत 1963 में हुई जब UTI (यूनिट ट्रस्ट ऑफ इंडिया) पहला म्यूचुअल फंड हाउस बना, इसके बाद 1987 में PSUs (जैसे SBI म्यूचुअल फंड) आए और 1993 में प्राइवेट फंड हाउस शुरू हुए.

इन फंड हाउसेस ने कई योजनाएं शुरू कीं, जिनमें से कई सारे योजनायें आज भी उपलब्ध है, यहां हम उन फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने कम से कम 28 साल पूरे किए हैं और 5,000 रुपये की मासिक SIP को करोड़ों में बदल दिया है.

Nippon India Growth Fund

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने 29 वर्षों में 22.95% का वार्षिक औसत रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हुआ

यदि किसी निवेशक ने अक्टूबर 1995 में इस फंड में 5,000 रुपये की मासिक SIP शुरू की होती, तो आज वह राशि 11.70 करोड़ रुपये हो जाती इस फंड का वर्तमान NAV (नेट एसेट वैल्यू) 3,822.92 रुपये है. यह फंड अपने तगड़े रिटर्न और कंपाउंडिंग के दम पर लंबे समय में सबसे बड़ा वेल्थक्रियेटर शाबित हुआ.

Franklin India Prima Fund

फ्रैंकलिन इंडिया प्राइमा फंड ने 31 सालों में 20.59% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है, जिससे यह लंबे समय तक निवेश करने वालों के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हुआ है. दिसंबर 1993 में शुरू हुए इस फंड में अगर किसी निवेशक ने 5,000 रुपये की मासिक SIP की होगी तो आज यह रकम बढ़कर 10.68 करोड़ रुपये हो चुकी होगी

फंड का वर्तमान NAV 2,584.54 रुपये है, जो इसकी स्थिरता और बढ़िया प्रदर्शन को दिखाता है. यह फंड लंबे समय में धन बनाने के लिए मददगार है.

HDFC ELSS Tax Saver Fund

HDFC ELSS टैक्स सेवर फंड ने 29 सालों में 22.4% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है. मार्च 1996 में शुरू हुए इस फंड में यदि किसी ने 5,000 रुपये की मासिक SIP शुरू की होती, तो आज वह रकम 10.47 करोड़ रुपये हो जाती

HDFC ELSS Tax Saver Fund का वर्तमान NAV 1,281.96 रुपये है. यह फंड टैक्स सेविंग के साथ-साथ लंबी अवधि में संपत्ति निर्माण का एक बेहतरीन विकल्प है.

HDFC Flexi Cap Fund

HDFC फ्लेक्सी कैप फंड ने पिछले 30 सालों में 21.1% का औसत वार्षिक रिटर्न प्रदान किया है. जनवरी 1995 में शुरू किए गए इस फंड में 5,000 रुपये की मासिक SIP से निवेशकों की कुल राशि बढ़कर 9.83 करोड़ रुपये हो गई होती,

HDFC Flexi Cap Fund का मौजूदा NAV 1,799.61 रुपये है. यह फंड स्थिरता और बेहतर रिटर्न के साथ लंबी अवधि के निवेश के लिए एक शानदार विकल्प है.

Franklin India Flexicap Fund

फ्रैंकलिन इंडिया फ्लेक्सीकैप फंड ने 30 वर्षों में 19.95% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है, जिससे यह निवेशकों के लिए एक भरोसेमंद विकल्प साबित हुआ है.

सितंबर 1994 में शुरू हुए इस फंड में 5,000 रुपये की मासिक SIP से आज 7.75 करोड़ की बड़ी राशि इकठ्ठा हो जाती, इसका वर्तमान NAV 1,528.52 रुपये है. यह फंड लंबे समय में धन बढ़ाने के लिए एक जबरजस्त तरीका है.

Franklin India Bluechip Fund

फ्रैंकलिन इंडिया ब्लूचिप फंड ने 31 वर्षों में 18.06% का औसत वार्षिक रिटर्न दिया है, दिसंबर 1993 में शुरू हुए इस फंड में अगर निवेश ने 5,000 रुपये की मासिक SIP की होगी, तो आज यह राशि 6.21 करोड़ रुपये हो चुकी होगी, फंड का वर्तमान NAV 950.60 रुपए है. यह फंड स्थिर रिटर्न के साथ धन निर्माण के लिए एक बढ़िया विकल्प है.

Sundaram ELSS Tax Saver Fund

सुंदरम ELSS टैक्स सेवर फंड ने 28 वर्षों में 17.52% का औसत वार्षिक रिटर्न देकर निवेशकों को टैक्स बचाने और धन बनाने का शानदार मौका दिया है. मार्च 1996 में शुरू हुए इस फंड में 5,000 रुपये की मासिक SIP से आज 3.40 करोड़ रुपये की बड़ी राशि तैयार हो गयी. योजना का मौजूदा NAV 473.10 रुपये है, जो इस फंड की स्थिरता और दीर्घकालिक निवेश से तगड़े वेल्थ क्रिएशन को दर्शाता है.

यह पढ़ें : SIP calculator : 1 करोड़ और 2 करोड़ का कॉर्पस बनाने के लिए कितनी SIP की जरूरत होगी?

यह पढ़ें : LIC MF NFO : मल्टी एसेट एलोकेशन फंड बाजार उतार-चढाव में संतुलित निवेश

डिस्क्लेमर : म्यूचुअल फंड निवेश वित्तीय जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय लें, क्योंकि जरुरी नहीं है की म्यूचुअल फंड अपना रिटर्न इतिहास दोहराएं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply