पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) कंपनी के शेयर कल बाजार कारोबार में 19.10% (वर्तमान कीमत 16.71 रुपये) की बढ़त के साथ बंद हुए, इस स्टॉक में महीने भर से तेजी बनी हुई है.
दरअसल पीसी ज्वेलर लिमिटेड ने अप्रैल से जून 2025 की तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है, कंपनी का राजस्व पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 80% बढ़ा है, जो शादी और त्योहारों में गहनों की मजबूत मांग के चलते संभव हुआ, भले ही सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव रहा हो.
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) का कर्ज मुक्ति प्रयास
पीसी ज्वेलर ने वित्तीय मजबूती की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए वित्त वर्ष 2025 में अपने बैंक कर्ज को 50% से ज्यादा घटाया है, और इस तिमाही में 7.5% की और कटौती की है. कंपनी का लक्ष्य है मार्च 2026 तक पूरी तरह कर्ज मुक्त होना, जिससे निवेशकों का भरोसा और बढ़ा है. प्रबंध निदेशक बलराम गर्ग के अनुसार, बेहतर बिक्री और फंडिंग के जरिये यह लक्ष्य हासिल किया जाएगा
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) कंपनी के बारे में
बता दें कि पीसी ज्वेलर के देशभर में 52 शोरूम हैं, जिनमें से 49 उसके खुद के हैं. कंपनी ने घाटे वाले शोरूम बंद कर और संचालन में कुशलता लाकर अपनी रणनीति को मजबूत किया है. जहां FY24 में उसे 629 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, वहीं FY25 में कंपनी ने 577.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है. इसी तरह कुल आय भी 669 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,371 करोड़ रुपये पहुंच गई है.
हालांकि ज्वेलरी उद्योग को सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन सरकार द्वारा सोने-चांदी पर सीमा शुल्क में 6% की कटौती से लागत घटने और मांग बढ़ने की उम्मीद है. पीसी ज्वेलर की रणनीति और ब्रांडेड ज्वेलरी की बढ़ती डिमांड इसे बाजार में मजबूती देती है. कंपनी की भविष्य की योजनाएं और लगातार सुधार निवेशकों के लिए अच्छे संकेत हो सकते हैं.
पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) कंपनी के शेयर्स का प्रदर्शन
- पिछले एक साल में शेयर ने करीब 227% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है
- बीते 5 दिन में कंपनी के शेयर्स 33.79% तक ऊपर उठे
- 1 महीने में 43.56% की बढ़त इस स्टॉक में दर्ज हुई है.
- स्टॉक का 52-हफ्ते का हाई 19.60 रुपये और लो 5.10 रुपये रहा है
- पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) कंपनी का मार्केट कैप 10,980 करोड़ रुपये है.
यह पढ़ें : JM Large & Midcap Fund : आज से खुल गया NFO, 18 जुलाई 2025 तक है निवेश का मौका

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद