पिछले 1 साल के टॉप 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स

You are currently viewing पिछले 1 साल के टॉप 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स

यहाँ Nifty 500 यूनिवर्स से पिछले 12 महीनों में शानदार रिटर्न देने वाले टॉप 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स की जानकारी दी गई है, ये स्टॉक्स अपने-अपने सेक्टर्स में बदलाव, सरकारी योजनाओं और पॉजिटिव बाजार भावनाओं की वजह से तेज़ी से बढ़े हैं. आइए सरल शब्दों में इस स्टॉक के बारे में जानते हैं –

JSW Holdings Ltd – 246% से ज्यादा की तेजी

JSW ग्रुप की होल्डिंग कंपनी होने के नाते, JSW Holdings को इसके ग्रुप की दूसरी कंपनियों जैसे JSW Steel और JSW Energy की बढ़ती वैल्यू से जबरदस्त फायदा हुआ, निवेशकों ने होल्डिंग कंपनियों में दिलचस्पी दिखाई, जिससे यह स्टॉक सबसे आगे रहा.

BSE Ltd – 203% की शानदार ग्रोथ

भारत का सबसे पुराना स्टॉक एक्सचेंज BSE, रिकॉर्ड ट्रेडिंग वॉल्यूम्स और बढ़ते निवेशक आधार की वजह से चर्चा में रहा, बाजार में पूंजीगत ढांचे पर सकारात्मक दृष्टिकोण ने इस स्टॉक को रफ्तार दी.

PG Electroplast Ltd – 199% का दमदार रिटर्न

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेस (EMS) कंपनी PG Electroplast को PLI स्कीम और घरेलू उपकरणों की मांग से फायदा मिला, कंपनी का बिजनेस मॉडल और विस्तार ने इसे मल्टीबैगर बना दिया.

Authum Investment & Infrastructure Ltd – 183% की तेजी

यह एक फाइनेंशियल सर्विस कंपनी है, जिसने स्ट्रेस्ड एसेट्स के अधिग्रहण और निवेश पोर्टफोलियो की विविधता के कारण निवेशकों को आकर्षित किया, कंपनी का आक्रामक विस्तार इसकी सफलता का कारण बना.

Wockhardt Ltd – 161% का उछाल

दवा बनाने वाली यह कंपनी अपनी स्पेशलिटी मेडिसिन्स और एक्सपोर्ट फोकस्ड रिकवरी की वजह से चर्चा में रही, बेहतर ऑपरेशनल प्रदर्शन और सेक्टर में सकारात्मक बदलाव ने इसे तेज़ी से ऊपर चढ़ाया.

इन स्टॉक्स की सफलता हमें यह सिखाती है कि –

  • सेक्टरल ट्रेंड्स पर ध्यान देना चाहिए
  • गवर्नमेंट पॉलिसीज़ जैसे PLI स्कीम्स से जुड़ी कंपनियों में मौके होते हैं
  • टर्नअराउंड स्टोरीज यानी जो कंपनियां खुद को नए सिरे से स्थापित कर रही हैं, उनमें बड़ी ग्रोथ की संभावना रहती है

Nifty 500 इंडेक्स से ये पाँच स्टॉक्स यह साबित करते हैं कि सही समय पर सही सेक्टर में निवेश करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है, चाहे फाइनेंस हो, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग या कैपिटल मार्केट — हर क्षेत्र में ग्रोथ की संभावनाएं छुपी होती हैं.

यदि आप भी मल्टीबैगर स्टॉक्स की तलाश कर रहे हैं, तो मजबूत फंडामेंटल्स, ट्रेंडिंग सेक्टर्स और कंपनी की रणनीतियों पर नज़र रखें.

यह पढ़ें : इन 5 म्यूचुअल फंड्स ने बनाए करोड़पति, जानिए कौन हैं टॉप पर

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply