शेयर बाजार के निवेशक हमेशा ऐसे स्टॉक्स की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें शानदार रिटर्न दे सकें, मल्टीबैगर स्टॉक्स ऐसे ही होते हैं, लेकिन इनमें अच्छा मुनाफा कमाने के लिए धैर्य की जरूरत होती है. ऐसा ही एक स्टॉक KDDL Limited है.
KDDL लिमिटेड का शेयर प्राइस, जो मंगलवार को 2,883 रुपये पर बंद हुआ, बीते 16 सालों में करीब 17,373% बढ़ चुका है. इस दौरान यह स्टॉक 16.50 रुपये से बढ़कर 2,883 रुपए तक पहुंच गया है, जिससे निवेशकों को 175 गुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है.
अगर किसी निवेशक ने 16 साल पहले KDDL Limited में 1 लाख रुपये लगाए होते और उन्हें होल्ड किया होता, तो आज यह रकम 1.83 करोड़ रुपये हो चुकी होती.
KDDL लिमिटेड का शेयर प्रदर्शन
- 25 फरवरी 2025 को : स्टॉक 8% गिरकर 2,883 रुपये पर बंद हुआ
- पिछले 5 सालों में : स्टॉक ने 1,016.10% का ग्रोथ दिया
- YTD (Year-to-Date) प्रदर्शन : स्टॉक 7% गिरा
- जनवरी में 3,098.25 रुपये से अब 2,883 रुपये पर आ गया
- शॉर्ट-टर्म में शानदार रिटर्न : 1 महीने में 25.18% बढ़ा
- पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में 30.46% का उछाल

KDDL लिमिटेड कंपनी का प्रोफ़ाइल
जुलाई 2024 में, KDDL लिमिटेड ने 2.37 लाख इक्विटी शेयरों के बायबैक की घोषणा की थी, बायबैक प्राइस 3,700 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था, जो उस समय के बाजार मूल्य से 28% अधिक था
अक्टूबर-दिसंबर 2024 (Q3) तिमाही में, कंपनी का नेट प्रॉफिट 26.6% बढ़कर 468 मिलियन हो गया, इसी अवधि में, नेट सेल्स भी 26.8% की वृद्धि के साथ 4,720 मिलियन तक पहुंच गई.
पूरे वित्त वर्ष 2024 (FY24) में, KDDL लिमिटेड का नेट प्रॉफिट 78.6% की बढ़त के साथ 1,375 मिलियन हो गया, वहीं कंपनी की कुल राजस्व 24.3% बढ़कर 13,910 मिलियन हो गई.
KDDL लिमिटेड क्या करती है?
KDDL Limited भारत में घड़ियों के कंपोनेंट्स, प्रेसिजन-स्टैम्प्ड पार्ट्स, और एडवांस टूल्स बनाने वाली प्रमुख कंपनी है. इसके अलावा, इसकी सब्सिडियरी Ethos के जरिए यह भारत की सबसे बड़ी लग्जरी वॉच रिटेल नेटवर्क भी संचालित करती है.
Edelweiss Mutual Fund Update 27 फरवरी से 7 स्कीमों में निवेश सीमित करेगा

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद