डायरेक्ट म्युचुअल फंड एक ऐसा निवेश विकल्प है जिसमें निवेशक सीधे एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) से म्युचुअल फंड में निवेश करते हैं, बिचौलियों जैसे एजेंट या ब्रोकर की आवश्यकता नहीं होती, इससे होता यह है की आपको एक्सपेंस रेशियो कम पड़ता है, क्योंकि निवेश की लागत कम हो जाती है, कम खर्चों के कारण लम्बी अवधि में उच्च रिटर्न देखने को मिलता है. अपने पोर्टफोलियो को आप नियंत्रित कर सकते हैं. सहीं शब्दों में कहें तो अपने दम पर निवेश करना.
परन्तु एक बात याद रखें 44 म्यूचुअल फंड कंपनियों के हजारों योजनाओं में से कौन सा आपके लिए सहीं है, इसकी समझ होने पर डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अगर आप म्यूचुअल फंड की समझ रखते हैं और अपने निवेश की समय समय पर समीक्षा कर सकते हैं तो डायरेक्ट प्लान में निवेश सहीं है.
डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें? (ऑनलाइन तरीका)
अगर आप डायरेक्ट फंड में ऑनलाइन निवेश करना चाहते हैं तो फंड हॉउस की वेबसाइट, एप, रजिस्ट्रार, ट्रांसफर एजेंट के ऑनलाइन फ्लेटफॉर्म, या कोई अन्य म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म MFU या स्टॉक एक्सचेंज आदि से डायरेक्ट म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है, परन्तु ऑनलाइन फॉर्म भरते समय इस बात का याद रखें की फंड के साथ डायरेक्ट प्लान लिखा होना चाहिए.
म्यूचुअल फंड के डायरेक्ट प्लान में ऑफलाइन निवेश कैसे करें?
म्युचुअल फंड में ऑफलाइन निवेश करने के लिए आवेदन फॉर्म भरते समय “डायरेक्ट” शब्द उस स्थान पर लिखें जहाँ डिस्ट्रीब्यूटर का एआरएन (ARN) नंबर भरना होता है, यदि आवेदन फॉर्म में पहले से एआरएन प्रीफिल्ड हो, तो उसे काटकर स्पष्ट रूप से “डायरेक्ट” लिखें, इसके बाद, फॉर्म और निवेश का माध्यम (चेक/ड्राफ्ट) नजदीकी म्युचुअल फंड शाखा या रजिस्ट्रार और ट्रांसफर एजेंट (RTA) कार्यालय में जमा करें, इससे आपका निवेश बिना किसी बिचौलिए के डायरेक्ट फंड में हो जाएगा.
रेगुलर प्लान से डायरेक्ट प्लान में स्विच करें
अगर आपने रेगुलर प्लान में निवेश कर रखा है तो आसानी से डायरेक्ट प्लान में स्विच कर सकते हैं, यह प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों तरीके से किया जा सकता है, स्विचिंग का मतलब है कि मौजूदा निवेश को रिडीम (निकालना) करके नए निवेश में लगाना, इस पर पूंजीगत लाभ कर (कैपिटल गेन टैक्स) और एग्जिट लोड (यदि लागू हो) के अनुसार कर लग सकता है. स्विच अनुरोध फॉर्म भरकर इसे संबंधित म्युचुअल फंड कार्यालय में जमा करना होता है. ऑनलाइन प्रक्रिया में निवेशक म्युचुअल फंड की आधिकारिक वेबसाइट या अपने निवेश प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी यह बदलाव कर सकते हैं.
यह पढ़ें : TOP 5 फ्लेक्सी कैप फंड, महज 5 साल में होगा पैसा ही पैसा
यह पढ़ें : टॉप 5 मिडकैप फंड जिसे इस माह निवेश के लिए चुना जा सकता है
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद