Arbitrage Funds : बाजार परिस्थिति कैसा भी हो यह फंड झुकेगा नहीं साला

You are currently viewing Arbitrage Funds : बाजार परिस्थिति कैसा भी हो यह फंड झुकेगा नहीं साला

अभी बाजार में जो उथल-पुथल है, इससे अधिकांश निवेशक डरे हुए हैं, स्माल कैप फंड्स में जबरजस्त गिरावट दर्ज हो रही है, परन्तु कुछ म्यूचुअल फंड्स ऐसे भी हैं जो गिरावट का सामना दमदार तरीके से करते हुए बेहतर रिटर्न देने में माहिर है, ऐसा ही एक फंड है – आर्बिट्रास म्‍यूचुअल फंड, जिसने FD से भी काफी बढ़िया रिटर्न दिया है.

शेयर बाजार में आने वाले उतार-चढाव का असर अन्य बाजार निवेश संबंधित सभी योजनाओं पर होता है, इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाएं तो इससे काफी हद तक प्रभावित होते हैं, ऐसे में बाजार बवंडर को पार करने के लिए आर्बिट्रास म्‍यूचुअल फंड काफी बढ़िया है,

ज्यादातर बड़े बैंक अपने फिक्स डिपॉजिट योजनाओं में 7 फीसदी तक का रिटर्न दे रहे हैं, ऐसे में आर्बिट्रास म्‍यूचुअल फंड योजनाओं का रिटर्न लगभग 7 फीसदी से अधिक है.

तीन साल का औसत रिटर्न

  • एक्सिस आर्बिट्राज फंड – 6.25%
  • टाटा आर्बिट्राज फंड – 6.29%
  • आदित्य बिड़ला आर्बिट्राज फंड – 6.31%
  • यूनियन म्यूचुअल फंड आर्बिट्राज स्कीम – 6.18%
  • एचएसबीसी आर्बिट्राज फंड – 6.19%
  • बड़ौदा बीएनपी पारिबास आर्बिट्राज फंड – 6.19%

एक साल का औसत रिटर्न

  • एक्सिस आर्बिट्राज फंड – 7.32%
  • टाटा आर्बिट्राज फंड – 7.28%
  • आदित्य बिड़ला आर्बिट्राज फंड – 7.28%
  • इन्वेस्को आर्बिट्राज फंड – 7.31%

यह दिखाता है कि पिछले एक साल में आर्बिट्राज फंड्स का प्रदर्शन बेहतर रहा है और रिटर्न 7% से अधिक पहुंच गया है। यह फंड्स उन निवेशकों के लिए सही हो सकते हैं जो कम जोखिम के साथ स्टेबल रिटर्न चाहते हैं.

Arbitrage Funds क्या है?

Arbitrage Funds ऐसे म्यूचुअल फंड होते हैं जो शेयर बाजार के प्राइस के अंतर का फायदा उठाकर कम जोखिम में मुनाफा कमाते हैं

कैसे काम करते हैं?

ये फंड एक ही शेयर को दो अलग-अलग बाजारों में अलग-अलग कीमत पर खरीदते और बेचते हैं –

  • उदाहरण के लिए: अगर TCS का शेयर आज कैश मार्केट में 1000 रुपये का है, लेकिन फ्यूचर मार्केट में 1020 रुपये का बिक रहा है,
  • तो फंड 1000 रुपये में खरीदकर 1020 रुपये में बेच देगा, और 20 रुपये का मुनाफा कमा लेगा

किसके लिए सही?

  • जिनको लो-रिस्क इन्वेस्टमेंट चाहिए
  • जो FD से ज्यादा रिटर्न चाहते हैं लेकिन इक्विटी में ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाहते

यह पढ़ें : SBI का 250 रुपये वाला Jan Nivesh SIP : छोटे निवेशकों के लिए बड़ा मौका

यह पढ़ें : अनाथ म्यूचुअल फंड्स को उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए SEBI का नया पहल MITRA

यह पढ़ें : 5 फंड्स ने 5 साल में किया गजब का कारनामा, निवेशक हो गए मालामाल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply