Small Cap Fund : शेयर बाजार में कितना ही उतार-चढ़ाव आता रहे म्यूचुअल फंड निवेश लगातार बरकरार है, अगर फाइनेंशियल रुल की माने तो बाजार गिरावट तो और अच्छा मौका है, सस्ते दामों में म्यूचुअल फंड खरीदने का, इस साल नवम्बर महीने में इक्विटी म्यूचुअल फंड निवेश 35,943 करोड़ रुपये रहा, इक्विटी म्यूचुअल फंड के स्माल कैप श्रेणी में अच्छा-खासा निवेश किया जा रहा है.
यूँ तो Small Cap Mutual Fund कैटेगरी एक हाई रिस्क कैटेगरी है परन्तु यह क्षेणी लम्बी निवेश अवधि में उच्च रिटर्न देने की क्षमता रखती है, अगर टॉप स्माल कैप फंड्स की बात करें तो कुछ म्यूचुअल फंड योजनाओं ने 1000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से 2.25 लाख रुपये तक तैयार कर दिया है. इस दौरान योजनाओं का रिटर्न 38 से 45 फीसदी तक रहा, एक्सपर्ट माने तो अग्रेसिव निवेश जो उच्च जोखिम लेकर, उच्च रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं, उनके लिए स्माल कैप म्यूचुअल फंड योजना बेस्ट है.
स्माल कैप म्यूचुअल फंड क्या है?
स्माल कैप म्यूचुअल फंड उन म्यूचुअल फंड्स को कहते हैं जो छोटे आकार की कंपनियों (स्माल कैप कंपनियों) के शेयरों में निवेश करते हैं. भारतीय शेयर बाजार में स्माल कैप कंपनियां वे होती हैं जो बाजार पूंजीकरण (Market Capitalization) के हिसाब से 251वीं रैंक से नीचे आती हैं.
सरल शब्दों में कहें तो – स्माल कैप म्यूचुअल फंड ऐसे फंड हैं जो छोटी कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं, ये कंपनियां अभी अपने शुरुआती विकास चरण में हैं और भविष्य में तेजी से बढ़ सकते हैं, जिससे निवेशकों को ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना रहती है.
हालांकि, इन फंड्स में जोखिम भी ज्यादा होता है क्योंकि छोटी कंपनियां बाजार के उतार-चढ़ाव से अधिक प्रभावित होती हैं, लंबे समय तक निवेश करने और जोखिम सहने की क्षमता रखने वाले निवेशकों के लिए ये फंड अच्छे हो सकते हैं.
Top Small Cap Fund – SIP Return
क्वांट स्मॉल कैंप फंड
इस योजना ने पिछले 5 साल के दौरान एसआईपी निवेश पर 45 फीसदी है, स्कीम में 5 साल पहले शुरु की गयी 1000 रुपये प्रति माह की एसआईपी से कुल 2.25 लाख रुपये बने.
- इस योजना की स्थापना 1 जनवरी 2013 में हुआ था
- स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से एसआईपी कर सकते हैं
- फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.
निप्पॉन इण्डिया स्माल कैप फंड
निप्पॉन इण्डिया स्माल कैप ने बीते 5 वर्षों में 40.15 फीसदी का रिटर्न दिया है, प्रति माह 1000 रुपये की एसआईपी से 5 वर्षों में 1.91 लाख रुपये तैयार हुआ
- इस योजना को 1 जनवरी 2013 को लांच किया गया है
- स्कीम में कम से कम 100 रुपये से एसआईपी लगा सकते हैं
- योजना का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.
एचएसबीसी स्मॉल कैप फंड
बीते 5 साल में इस योजना ने एसआईपी निवेश पर 38.53 फीसदी का रिटर्न दिया, हर महीने 1000 रुपये की एसआईपी से इन 5 सालों में कुल 1.85 रुपये बन गया.
- योजना की शुरुवात 12 मई 2014 में हुआ था
- इस स्कीम के लिए मिनिमम एसआईपी राशि 500 रुपये है
- फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.
इन्वेस्को इण्डिया स्माल कैप फंड
इन्वेस्को इण्डिया स्माल कैप फंड ने पिछले 5 वर्ष में 38.21 फीसदी का रिटर्न दिया है, प्रति माह 1000 रुपये की एसआईपी से इस योजना ने 5 वर्षों में 1.85 लाख रुपये तैयार कर दिया.
- इस योजना को 30 अक्टूबर 2018 में शुरु किया गया था
- योजना के लिए मिनिमम एसआईपी राशि 500 रुपये है
- बात करें बेंचमार्क की तो BSE 250 SmallCap TRI है.
बैंक आफ इण्डिया स्माल कैप फंड
बैंक आप इण्डिया स्माल कैप फंड ने पिछले 5 वर्षों में 38.20 प्रतिशत का एसआईपी रिटर्न दिया, इस योजना में किये गए 1000 रुपये के मासिक एसआईपी से 5 वर्षों में 1.78 लाख रुपये बन गए
- इस फंड को 19 दिसम्बर 2018 को स्थापित किया गया था
- स्कीम में एसआईपी निवेश के लिए मिनिमम राशि 1000 रुपये है
- बैंक आफ इण्डिया स्माल कैप फंड का बेंचमार्क NIFTY Smallcap 250 TRI है.
(याद रखें NAV की गणना 9 दिसम्बर के आधार पर है)
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
स्माल कैप फंड में निवेश के मामले में एक्सपर्ट हमेसा लम्बी अवधि निवेश की राय देते हैं, इसके अलावा केवल एसआईपी के जरिये ही निवेश करना एक अच्छा फैसला होगा,स्माल कैप फंड में निवेश किसी एक फंड में ना होकर निवेश रकम के अनुसार 2 से 3 फंडों में निवेश हो, इससे जोखिम कम करने में मदद मिलेगी, एक्सपर्ट से परामर्श आवश्यक है.
यह पढ़ें : Toss The Coin IPO : लिस्टिंग पर मिल सकता है डबल मुनाफा, ग्रे मार्केट पर काट रहा ग़दर
(डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्पर्ट की राय अवश्य लें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद