Toss The Coin IPO : लिस्टिंग पर मिल सकता है डबल मुनाफा, ग्रे मार्केट पर काट रहा ग़दर

Toss The Coin IPO आज से खुल चूका है, ग्रे मार्किट में इसका प्रीमियम काफी बढ़िया परफॉर्म कर रहा है, 100 फीसदी की तेजी रही है, ऐसे में लिस्टिंग तिथि में इस आईपीओ से डबल मुनाफे के आसार दिख रहे हैं.

Toss The Coin IPO को 12 दिसम्बर तक सब्स्क्राइब किया जा सकता है, 13 को शेयरों का अलॉटमेंट होना है, चलिए जानते हैं की Toss The Coin IPO लिस्टिंग कैसी रह सकती है, और कितने शेयरों के लिए आवेदन किया जा सकता है.

Toss The Coin IPO

बता दें की 9 दिसंबर को एंकर निवेशकों के लिए हुए बोली के माध्यम से Toss The Coin ने 2.60 करोड़ रुपये जुटाए हैं, इन पैसों का इस्तेमाल कंपनी माइक्रोसर्विसेज एप्लिकेशन के विकास और नए कार्यालय के निर्माण में करेगी, इसके अलावा सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जायेगा.

टॉस द कॉइन आईपीओ का ग्रे मार्केट हाल

आईपीओ मार्केट में उतरने से पहले ही टॉस द कॉइन आईपीओ ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है, इंवेस्‍टरगेन के अनुसार आज सुबह 9.24 में Toss The Coin IPO का ग्रे मार्केट प्रीमियम 200 रुपये दर्ज किया गया था, ऐसे में यह अपने प्राइज बैंड 182.00 रुपये से 109.89% की बढ़ोतरी के साथ 382 रुपये पर लिस्ट हो सकती है, जोकि निवेशकों के लिए डबल मुनाफे का संकेत है.

टॉस द कॉइन कंपनी का कार्य

टॉस द कॉइन कंपनी की स्थापना साल 2020 में हुई थी यह कंपनी मार्केटिंग स्‍ट्रैटेजी डेवलपमेंट, ब्रांडिंग, सामग्री निर्माण और डिज़ाइनिंग, B2B टेक कंपनियों के लिए मार्केटिंग कंसल्टिंग, गो-टू-मार्केट रणनीतियां बनाना आदि कार्य करती है.

Toss The Coin IPO महत्वपूर्ण तिथियां

आईपीओ टॉस द कॉइन आईपीओ
सब्सक्रिप्शन तिथि 0 से 12 दिसंबर
अलॉटमेंट तिथि 13 दिसंबर
लिस्टिंग 17 दिसंबर को बीएसई एसएमई पर हो सकती है
रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम इंडिया
बुक-रनिंग लीड मैनेजरBeeline Capital Advisors Private Limited
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment