म्यूचुअल फंड निवेश के प्रति लोगों की जागरूकता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र निवेशकों की संख्या खासा इजाफा हुआ है, कई मामलों में यह निवेशकों के लिए अच्छा निवेश विकल्प है जो पाकिट को बिना अधिक लोड दिए सभी तरह के वित्तीय लक्ष्यों को अचीव करा सकता है.
म्यूचुअल फंड क्यों अच्छा निवेश विकल्प है
मध्यम वर्गीय और रोजी मजदूरी करने वाले वर्गों के बीच निवेश को लेकर अनेक तरह की धारणाएं बना हुआ है, कई बार वे निवेश से इसलिए डरते है कि, उन्हें लगता है निवेश के लिए किसी बड़े राशि की आवश्यकता है, या यह डर उन्हें निवेश करने से रोकता है की जरुरत पड़ने पर हम अपने निवेश को निकाल नहीं पाए तो,
म्यूचुअल फंड निवेशकों के इन्ही परेशानियों और सवालों का हल है –
- म्यूचुअल फंड में बहुत कम 500 रुपये, कई योजनाओं में 100 रुपये से SIP के जरिये निवेश किया जा सकता है.
- एकमुश्त निवेश की राशि भी बहुत कम होती है – जैसे 500, 1000, 5000 रुपये
- म्यूचुअल फंड का सबसे बड़ा फायदा यह है की क्लोज इंडेड योजनाओं, ELSS को छोड़कर सभी योजनाओं को कभी भी रिडीम किया जा सकता है, यानी पैसा निकाला जा सकता है.
- म्यूचुअल फंड में कई तरह के फंड्स मौजूद है जो अलग-अलग तरह की जरुरतों के लिए डिजाइन किया गया है
- अपनी जोखिम क्षमता और रिटर्न के अनुसार आप लार्ज कैप, मिड कैप, स्माल कैप, हाइब्रिड फंड, डेट फंड, फ्लेक्सी कैप व मल्टीकैप आदि को चुन सकते हैं.
शॉट टर्म में कमाल के रिटर्न वाले म्यूचुअल फंड
म्यूचुअल फंड का औसत रिटर्न 12 फीसदी माना जाता है जोकि लॉन्ग टर्म निवेश के नजरिये से लिया गया रिटर्न है, चूँकि म्यूचुअल फंड के जरिये मुख्य रुप से इक्विटी में निवेश होता है, फंड्स के रिटर्न ऊपर नीचे होते रहते हैं, बेहतर प्लानिंग के साथ सहीं फंड में निवेश साल के औसत 15 से 18 फीसदी रिटर्न बना सकते हैं, यहाँ हम कुछ इक्विटी फंड्स के रिटर्न बताने वाले हैं जो शॉट टर्म 1 साल में बेहतर परफॉर्म कर गए
| फंड का नाम | AUM (₹ करोड़) | एक्सपेंस रेश्यो (%) | 1 साल का रिटर्न (%) |
|---|---|---|---|
| निप्पॉन इंडिया ताइवान इक्विटी फंड | ₹407 Cr | 1.04 | 40.30% |
| ICICI प्रू नैस्डैक 100 इंडेक्स फंड | ₹2,544 करोड़ | 0.61 | 30.94% |
| आदित्य बिरला SL इंटरनेशनल इक्विटी फंड | ₹266 Cr | 2.07 | 29.09% |
| मोतीलाल ओसवाल निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड | ₹3,703 करोड़ | 0.43 | 32.55% |
| आदित्य बिरला SL निफ्टी इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड | ₹722 करोड़ | 0.31 | 31.79% |
NAV 24-अक्तूबर-2025 तक
जितना जल्दी हो सके म्यूचुअल फंड में निवेश शुरु करें –
म्यूचुअल फंड में कम्पाउंडिंग रिटर्न मिलता है, मतलब ब्याज पर भी ब्याज बनता है, ऐसे में जितना जल्दी निवेश किया जाए वित्तीयत लक्ष्यों तक उतनी आसानी से पंहुचा सकता है, चाहे निवेश राशि कम हो, लॉन्ग टर्म में बड़ा कार्पस बनना तय है जैसे अगर आप मात्र 500 रुपये हर महीने निवेश करते है और यह निवेश अगले 30 सालों तक चलता है तो 15 फीसदी सालाना रिटर्न की दर से आप 1,80,000 रुपये के निवेश पर 33,24,910 रुपया ब्याज बना लेंगें, इस प्रकार आपका कुल कार्पस मैच्योरिटी पर 35,04,910 रुपये होगा.
अस्वीकरण : म्यूचुअल फंड का पिछला रिटर्न इस बात की गारंटी नहीं है की फंड्स आगे भी ऐसा ही परफॉर्म करें, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद
