अपने जीवन बीमा पॉलिसी के लिए एलआईसी (LIC) पुरे देश में जाना जाता है, देश की यह सबसे बड़ी बीमा कंपनी म्यूचुअल फंड के क्षेत्र में भी काफी पहले से एक्टिव है, ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड (LIC MF ELSS Tax Saver) ने तो अपने 28 साल पुरे करते हुए स्थापना अवधि से अब तक काफी कमाल का रिटर्न दिया है.
टैक्स बचाने वाली इस योजना ने लम्बी अवधि में वेल्थ क्रियेटर की तरह काम किया, दरअसल 28 साल के दौरान इस योजना ने 1 लाख के एकमुश्त निवेश पे 16.50 लाख रुपये बनाये, वहीं मासिक रुप से किये गए 5000 रुपये की एसआईपी से 1.30 करोड़ रुपये का कार्पस तैयार हो गए.
LIC MF ELSS Tax Saver
जैसा की नाम से पता चल रहा है यह एक टैक्स सेविंग फंड है जिसे 31 मार्च 1997 को लांच किया गया था, इस योजना ने अपने स्थापना के बाद से 28 साल पुरे कर लिए हैं, इस दौरान योजना एक एसआईपी रिटर्न लगभग 13 फीसदी और एकमुश्त निवेश रिटर्न लगभग 11 फीसदी एनुवलाइज्ड रहा, इस योजना का NAV 156 रुपये है.
30 नवम्बर 2024 तक यह योजना कुल 1,147 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है, अगर आप इस योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 500 रुपये से शुरु कर सकते हैं, मिनिमम एसआईपी निवेश राशि 1000 रुपये है, चूँकि यह एक टैक्स सेविंग फंड है, इसमें 3 साल का लॉक इन पीरियड है, एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के लिए बेंचमार्क NIFTY 500 TRI है.
एकमुश्त निवेश पर योजना का रिटर्न
जैसा की हमने बताया इस योजना ने शुरुवात से लेकर अब तक 10.75 फीसदी का रिटर्न दिया है, अगर किसी निवेशक ने योजना के स्थापना के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता तो उस निवेश की वर्तमान वेल्यु बढ़कर 16,69,320 रुपये हो गयी होती यानी इस योजना ने निवेशकों के पैसे को 16.50 गुना तक बढ़ाया है.
एसआईपी निवेश पर योजना का रिटर्न
इस योजना के एसआईपी रिटर्न पर 27 साल के आंकड़ें मौजूद है, इस आधार पर LIC MF ELSS Tax Saver ने लगभग 13 फीसदी का रिटर्न दिया है, अगर हर महीने 5000 रुपये की एसआईपी की जाती तो इस योजना से 16,20,000 रुपये के कुल निवेश पे 1,28,68,705 रुपये इकट्ठे हो जाते .
LIC MF ELSS Tax Saver ने अलग-अलग समय अवधि में भी कमाल का रिटर्न दिया है –
- 1 साल की SIP पर 24.90 फीसदी रिटर्न,
- 3 साल की SIP पर 22.03 फीसदी सालाना रिटर्न,
- 5 साल की SIP पर 20.36 फीसदी सालाना रिटर्न,
- 7 साल की SIP पर 17.01 फीसदी सालाना रिटर्न
- और 10 साल की SIP पर 14.57 फीसदी सालाना रिटर्न
किन-किन सेक्टर में होता है निवेश
एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड द्वारा बैंक, आईटी सॉफ्टवेयर, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट, रिटेलिंग, फाइनेंस, ऑटो कंपनी, ऑटो मोबाईल, ऑटोमोबाइल, फार्मास्यूटिकल्स, विद्युत उपकरण जैसे सेक्टर में निवेश किया जाता है.
एलआईसी एमएफ ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड के पोर्टफोलियो में टॉप शेयर –
आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, शक्ति पंप, ट्रेंट, एसबीआई, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक, चोलामंडलम निवेश, लार्सन एंड टुब्रो, पावर फाइनेंस योजना के टॉप होल्डिंग कंपनी हैं.
LIC MF ELSS Tax Saver निवेश रणनीति
यह योजना 98.85 फीसदी इक्विटी में निवेश करता है जिसके अंतर्गत, लार्जकैप में 63.81 फीसदी निवेश, मिडकैप में 15.74 फीसदी निवेश और स्मॉलकैप में 19.30 फीसदी निवेश किया जाता है.
यह पढ़ें : Children’s Fund : लो आ गया बच्चों के लिए करोड़ों बनाने वाला म्यूचुअल फंड
(डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल जानकारी मात्र के लिए है, इसे निवेश सलाह ना समझें, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोख़िमों के अधीन है, निवेश से पहले एक्सपर्ट से सलाह लें)
नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद