भारत में Defence Sector म्यूचुअल फंड्स 2025

भारत का रक्षा क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है, म्यूचुअल फंड्स इस सेक्टर में निवेश और रिटर्न का अच्छा अवसर दे सकते हैं.

Motilal Oswal Defence Fund – 1 महीने का रिटर्न 12.84% रहा है, NAV 7.58 रुपये, SIP 500 रुपये से शुरू

Aditya Birla Sun Life Defence Fund – 1 महीने का रिटर्न 12.83% रहा है, NAV 8.29 रुपये SIP 500 रुपये से शुरू

Groww Nifty Defence ETF – 1 महीने का रिटर्न 12.35%, NAV 8.52 रुपये और SIP 500 रुपये से शुरू है

सरकारी नीतियां और वैश्विक हालात रक्षा सेक्टर फंड्स को प्रभावित कर सकते हैं

युद्ध, सीमा विवाद और रक्षा बजट में बदलाव से फंड्स पर असर पड़ सकता है

ये फंड्स अस्थिर हो सकते हैं, लेकिन लंबी अवधि में अच्छे रिटर्न दे सकते हैं.