टाटा ग्रुप की वित्तीय सेवाओं से जुड़ी कंपनी टाटा कैपिटल (Tata Capital) जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है. कंपनी के बोर्ड ने इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) को मंजूरी दे दी है. यह टाटा ग्रुप की दो दशकों में दूसरी आईपीओ पेशकश होगी इससे पहले टाटा टेक्नोलॉजीज का नवंबर 2023 में सफलतापूर्वक लिस्टिंग हुई थी
IPO आकार : फ्रेश इश्यू और OFS
रायटर की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा कैपिटल का आईपीओ 23 करोड़ नए इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा ऑफर फॉर सेल (OFS) का मिश्रण होगा
टाटा संस, जो वर्तमान में कंपनी में 93% हिस्सेदारी रखता है, लिस्टिंग के बाद भी प्रमुख हिस्सेदार बना रहेगा
टाटा कैपिटल का व्यवसाय
टाटा कैपिटल, टाटा ग्रुप की कई वित्तीय सेवाओं की होल्डिंग कंपनी के रूप में कार्य करता है. इसके अंतर्गत –
- Tata Capital Financial Services
- Tata Capital Housing Finance
- Tata Cleantech Capital
- Tata Securities (निवेश और परामर्श व्यवसाय)
- Tata Capital Singapore और प्राइवेट इक्विटी डिवीजन
IPO से पहले राइट्स इश्यू
पब्लिक ऑफर से पहले, टाटा कैपिटल के बोर्ड ने मौजूदा शेयरधारकों के लिए 1,504 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को भी मंजूरी दे दी है.
निवेशकों के लिए यह क्यों खास है?
- टाटा ग्रुप की मजबूत ब्रांड वैल्यू
- वित्तीय क्षेत्र में कंपनी की सभी जगह मौजूदगी
- टाटा टेक्नोलॉजीज की शानदार लिस्टिंग के बाद यह ग्रुप का दूसरा बड़ा IPO
इतने की SIP से 5 साल में खरीद लेते Tata, Brezza जैसी कार

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रियेटर हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद