इतने की SIP से 5 साल में खरीद लेते Tata, Brezza जैसी कार 

कार खरीदने के लिए 10 लाख रुपये लोन, 9 फीसदी ब्याज में लेने के बजाय, म्यूचुअल फंड में निवेश करें

अगर आप हर महीने 8 हजार रुपये की एसआईपी करते तो 10 लाख की कोई भी कार लेने के लिए आपके पास पूंजी होती

Quant Small Cap Fund - Direct Plan ने 5 साल के sip निवेश पर 32.72% का एनुवलाइज्ड रिटर्न दिया है

यानी 8 हजार रुपये की एसआईपी से 5 साल में 10 लाख से अधिक बनती

इस दौरान कुल 4,80,000 रुपये का निवेश होता

वहीँ अगर आप शुरुवात में 100000 रुपया जमा करके 8 हजार की एसआईपी करते तो 16,10,515 रुपये बनते

यहाँ आपका निवेश मात्र 5,80,000 रुपये होता

12 साल की अवधि और 8 हजार की  एसआईपी से इन योजना में 47,71,637 रूपये बन गए होते