अगर आप पागलों की तरह केवल पैसा बनाना चाहते हैं तो स्माल कैप म्यूचुअल फंड एक वरदान है

You are currently viewing अगर आप पागलों की तरह केवल पैसा बनाना चाहते हैं तो स्माल कैप म्यूचुअल फंड एक वरदान है

जो दूसरों की राय पर निर्भर रहते हैं और प्लान करते रहते हैं वे केवल सोचते ही रह जाते हैं, म्यूचुअल फंड कोई डरने की चीज नहीं है अपितु यह तो आज के समय में किसी भी व्यक्ति को वित्तीय रुप से मजबूत करने और छोटे-छोटे प्रयासों पर बेहतर रिजल्ट देने वाला टूल है.

अगर आप म्यूचुअल फंड को डर का विषय वस्तु समझ रहे हैं तो अभी तक आपने इसे नहीं समझा है, हजारों लोग हर साल इस लिए निवेश से डर जाते है की उन्हें लगता है, उनके निवेश करने के बाद से बाजार धरासायी हो जायेगा, उनके पैसे डूब जायेंगें

जब हम कम्पाउंडिंग की बात करते हैं तो निवेश राशि बहुत कम मायने रखती है, असली मुद्दा समय होता है,

इसे ऐसे समझे की छोटी राशि का निवेश करने वाला भी लम्बी अवधि में बड़ी दौलत बनाता है बजाय उसके की जिसने बड़ी दौलत बहुत कम समय के लिए निवेश किया

स्माल कैप फंड – निवेश को सीखें और मजा लें –

भले ही उस राशि को निवेश के लिए चुने जिसमे आप सीखना चाहते हैं या जिसका उतार चढाव आपको विचलित नहीं करता, यह वह समय होगा जब आप समझ पायेंगें की अच्छे इनाम के लिए शुरुवात में बड़े नुकसान भी सहने होते हैं, 1 साल जैसे कम समय यह तय नहीं करता की आपने चुने फंड्स का रिटर्न कैसा होगा –

असली खेल 5 साल तक निवेश से शुरु होता है

म्यूचुअल फंड में लॉन्ग टर्म निवेश की राय दी जाती है, जिसका सहीं निवेश अवधि कम से कम 5 साल होना चाहिए, इस समय तक फंड निवेशकों को इनाम देना (अच्छा रिटर्न) शुरू कर देता है.

स्माल कैप कैटेगरी में कैसे चुनें बेस्ट फंड

  • 1 साल का रिटर्न: इससे पता चलता है कि फंड ने बाजार की उथल-पुथल में कैसा काम किया। मतलब – अगर बाजार गिरा, तो फंड ने खुद को कितना संभाला।
  • 5 साल का CAGR: ये बताता है कि लंबे समय में फंड ने कितना बढ़िया और लगातार रिटर्न दिया. मतलब – फंड स्थिर है या बीच-बीच में हिलता-डुलता रहता है
  • एक्सपेंस रेश्यो: ये वो फीस है जो फंड चलाने के लिए ली जाती है. ज्यादा फीस मतलब कम रिटर्न, और बहुत कम फीस मतलब कम एक्टिव मैनेजमेंट
  • बेंचमार्क तुलना: फंड को उसके मुकाबले के इंडेक्स से मिलाओ. तभी समझ आएगा कि आपका फंड सच में अच्छा कर रहा है या बस औसत है.

5 साल में निवेशकों को मालामाल करने वाले स्माल कैप म्यूचुअल फंड

फंड का नामNAV (₹)एक्सपेंस रेश्यो (%)5 साल का CAGR (%)
Quant Small Cap Fund322.660.7735.21%
Nippon India Small Cap Fund190.810.6432.37%
Invesco India Smallcap Fund47.630.4027.69%
Bandhan Small Cap Fund51.810.4132.50%
Tata Small Cap Fund44.210.3331.00%

स्मॉल-कैप फंड में थोड़े समय का फायदा असली नतीजा नहीं दिखाता, असल कमाई तब होती है जब लंबे समय तक लगे रहो और हर महीने निवेश करते रहो, ऐसा फंड चुनो जो तुम्हारे पैसे और रिस्क के हिसाब से ठीक हो,

डिस्क्लेमर: निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर या म्यूचुअल फंड एक्सपर्ट से सलाह ज़रूर लें, बाजार में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं, इसलिए सोच-समझकर और अपने जोखिम के अनुसार ही निवेश करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply