Motilal Oswal Midcap Fund बना रिटर्न मशीन, लगातार हर पहलु पर मिला बंपर रिटर्न

You are currently viewing Motilal Oswal Midcap Fund बना रिटर्न मशीन, लगातार हर पहलु पर मिला बंपर रिटर्न

Motilal Oswal Midcap Fund : मोतीलाल म्यूचुअल फंड हॉउस का यह योजना लांच के बाद से ही रिटर्न के मामले में टॉपर बनी हुई है, मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड के 3 साल, 5 साल, 7 साल और 10 साल का रिटर्न डेटा देखें तो, योजना ने अपनी कैटेगरी के सभी फंड्स को पछाड़ते हुए शानदार परफॉर्म किया है.

Motilal Oswal Midcap Fund स्कीम को 24 फरवरी 2014 में लांच किया गया था, यानी इस स्कीम ने बाजार में 11 साल का समय तय कर लिया है, इस दौरान फंड पर भरोसा करने वाले निवेशकों ने एकमुश्त निवेश पर 9 गुना पैसा कमाया

वहीं SIP निवेशकों को इस म्यूचुअल फंड स्कीम ने 10 हजार की मासिक एसआईपी पर 47 लाख रुपये तक का मालिक बनाया

Motilal Oswal Midcap Fund

मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने एकमुश्त निवेश पर हर फेस 3 साल, 5 साल और 10 साल में अपने कैटेगरी के अन्य फंड्स के मुकाबले बेहतर रिटर्न दिया है.

  • योजना का AUM 24,488 करोड़ रुपये (31 जनवरी 2025 तक)
  • एक्सपेंस रेशियो 1.58 फीसदी (रेगुलर)
  • एक्सपेंस रेशियो 0.65 फीसदी डायरेक्ट प्लान
  • बेंचमार्क Nifty Midcap 150 TRI
  • ऑफिसियल वेबसाइट – https://www.motilaloswal.com/

एकमुश्त निवेश पर Motilal Oswal Midcap Fund का रिटर्न

  • 1 साल में 29.68 फीसदी
  • 1 लाख का एकमुश्त निवेश 1 साल में 1,29,770 रुपये हो गया
  • 3 साल में 28.23 फीसदी रिटर्न
  • 1 लाख का निवेश इस दौरान 2,11,000 रुपये हो गया
  • 5 साल में 27.60 फीसदी रिटर्न
  • 1 लाख का लमसप निवेश 5 साल में 3,38,740 रुपये हो गया
  • 7 साल का रिटर्न 20.55 फीसदी
  • इस दौरान 1 लाख का निवेश 3,70,360 रुपये हो गया
  • 10 साल में 17.85 फीसदी का रिटर्न
  • 1 लाख का एकमुश्त निवेश 10 साल में 5,17,750 रुपये बन गया
  • लांच के बाद से अब तक Motilal Oswal Midcap Fund ने 22.98% का लमसप निवेश रिटर्न दिया
  • इस दौरान 1 लाख रुपये की वैल्यू 9,61,370 रुपया हो गया.
Motilal Oswal Midcap Fund

SIP निवेश पर Motilal Oswal Midcap Fund का रिटर्न

  • SIP अवधि 3 साल
  • मंथली SIP राशि 10,000 रुपये
  • कुल निवेश 3,60,000 रुपये
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न 32.04 फीसदी
  • कुल वैल्यू 5,68,944 रुपये
  • SIP अवधि 5 साल
  • मंथली SIP 10,000 रुपये
  • कुल निवेश 6,00,000 रुपये
  • एनुअलाइज्ड रिटर्न 33.60%
  • कुल वैल्यू 13,66,060 रुपये
  • अवधि 10 साल
  • मंथली SIP 10,000 रुपये
  • कुल निवेश 12,00,000 रुपये
  • रिटर्न 22.15% (CAGR)
  • कुल वैल्यू 38,70,773 रुपये

पोर्टफोलियो टॉप होल्डिंग्स

आईटी & टेक – Coforge (9.91%), Persistent Systems (9.51%)

रिटेल & कंज्यूमर – Kalyan Jewellers (6.83%), Trent Limited (3.68%)

मैन्युफैक्चरिंग & इंडस्ट्रियल – Dixon Technologies (6.67%), Polycab India (3.48%), KEI Industries (3.24%)

हेल्थकेयर & फाइनेंस – Max Healthcare Institute (4.11%), One 97 Communications (3.94%), Bharti Hexacom (3.44%)

डायवर्सिफाइड पोर्टफोलियो, ग्रोथ फोकस

पोर्टफोलियो टॉप सेक्टर्स

  • IT – Software 23.41%,
  • Financial Technology 3.94%
  • Consumer Durables 14.77%,
  • Retailing 3.68%
  • Industrial Products 7.79%,
  • Auto Components 4.28%,
  • Ferrous Metals 2.32%
  • Healthcare Services 4.11%,
  • Realty 2.80%
  • Telecom – Services 3.44%

डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश से पहले योजना से जुड़े दस्तावेज पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply