SBI का 250 रुपये वाला Jan Nivesh SIP : छोटे निवेशकों के लिए बड़ा मौका

You are currently viewing SBI का 250 रुपये वाला Jan Nivesh SIP : छोटे निवेशकों के लिए बड़ा मौका

एसबीआई म्यूचुअल फंड (SBI MF) ने 250 रुपये निवेश राशि में जननिवेश एसआईपी (JanNivesh SIP) लॉन्च किया है. यह एक विशेष व्यवस्थित निवेश योजना (SIP) है, जिसका उद्देश्य पैसे बनाने को सरल और लोगों तक पहुंचने योग्य बनाना है. यह योजना खासतौर पर उन निवेशकों के लिए लाई गई है जो पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं या छोटे स्तर पर निवेश की शुरुआत करना चाहते हैं.

कैसे कर सकते हैं 250 रुपये जननिवेश एसआईपी?

यह एसआईपी एसबीआई के मोबाइल ऐप Yono के साथ-साथ Paytm, Zerodha और Groww जैसे प्रमुख फिनटेक प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध होगी

जननिवेश एसआईपी के फायदे

  • कम लागत में निवेश: 250 रुपये से शुरू होने वाली यह एसआईपी निवेशकों को दैनिक, साप्ताहिक और मासिक निवेश विकल्प प्रदान करती है.
  • डिजिटल सुविधा: Yono और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के जरिए निवेशक आसानी से अपने निवेश को मैनेज कर सकते हैं
  • टिकाऊ और सस्ता निवेश : इतनी छोटी राशि का निवेश लगभग हर कोई कर सकता है और लम्बे समय तक निवेश कर ग्रोथ का फायदा उठा सकता है.

किन निवेशकों को होगा अधिक फायदा?

एसबीआई के अनुसार, यह एसआईपी खासतौर पर इन निवेशकों के लिए फायदेमंद होगी –

  • पहली बार म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोग
  • छोटे और मध्यम स्तर के निवेशक
  • असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कर्मचारी
  • डिजिटल रूप से सक्षम निवेशक

SEBI के विचार और योजना का उद्देश्य

भारतीय पूंजी बाजार नियामक SEBI ने अपने जनवरी 2024 के परामर्श पत्र (Consultation Paper) में छोटे टिकट साइज एसआईपी (250 रुपये से कम) की आवश्यकता पर जोर दिया था. SEBI का मानना था कि इस तरह की छोटी निवेश योजनाएँ वित्तीय समावेशन को बढ़ावा दे सकती हैं.

SEBI को उम्मीद है कि ऐसी योजनाओं के तहत अधिक निवेशकों को जोड़कर एसेट मैनेजमेंट कंपनियां (AMCs) दो साल के भीतर ब्रेक-ईवन तक पहुंच सकती हैं.

एसबीआई का विजन

एसबीआई चेयरमैन सी.एस. सेट्टी ने कहा, “हम एक नए वित्तीय समावेशन युग में प्रवेश कर रहे हैं, जहां नवाचार और समावेशिता बेहद जरूरी हैं. हमारा फोकस ऐसे प्रोडक्ट्स और टेक्नोलॉजी पर है, जो इसे आसान और प्रभावी बनाए, Yono ऐप के माध्यम से, हम और अधिक ग्राहकों को निवेश के स्मार्ट अवसर प्रदान करने और वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहे हैं

एसबीआई म्यूचुअल फंड के एमडी और सीईओ नंद किशोर ने कहा, – 250 रुपये की न्यूनतम एसआईपी राशि रखकर, हम पहली बार निवेश करने वालों, छोटे बचतकर्ताओं और असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं.”

250 जननिवेश एसआईपी उन निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर है जो कम रकम से म्यूचुअल फंड की दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. यह योजना सस्ती, डिजिटल रूप से सुलभ और लंबी अवधि के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है. यदि आप अपने निवेश की यात्रा शुरू करना चाहते हैं, तो यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

यह पढ़ें : 5 फंड्स ने 5 साल में किया गजब का कारनामा, निवेशक हो गए मालामाल

यह पढ़ें : अनाथ म्यूचुअल फंड्स को उनके मालिक तक पहुंचाने के लिए SEBI का नया पहल MITRA

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply