निप्पॉन इंडिया फंड हॉउस ने Nippon India MNC Fund लांच किया है, इस फंड के जरिये भारत में रजिस्टर्ड दुनिया की बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश कर पायेंगें, इन कंपनियों में – हिंदुस्तान यूनिलीवर, कोलगेट-पामोलिव, एबॉट इंडिया, सिएमेंस, बॉश और नेस्ले शामिल है. एनएफओ का सब्सक्रिप्शन 2 जुलाई से शुरु होकर 16 जुलाई 2025 तक चलेगा
Nippon India MNC Fund
विवरण | जानकारी |
---|---|
फंड का नाम | Nippon India MNC Fund |
फंड हाउस | Nippon India Mutual Fund |
कैटेगरी | Equity: Thematic – MNC |
फंड का प्रकार | ओपन-एंडेड |
NFO ओपन डेट | 02 जुलाई 2025 |
NFO क्लोज डेट | 16 जुलाई 2025 |
न्यूनतम निवेश राशि | 500 रुपये |
प्लान | Growth, IDCW |
लॉक-इन अवधि | नहीं है (NA) |
एग्ज़िट लोड | 1% (यदि 1 वर्ष के अंदर रिडेम्प्शन किया जाए) |
बेंचमार्क | NIFTY MNC TRI |
रिस्क लेवल | बहुत अधिक (Very High) |
Nippon India MNC Fund क्यों दे सकता है अल्फा रिटर्न?
फंड हाउस का कहना है कि इस फंड में अल्फा रिटर्न पैदा करने की क्षमता है क्योंकि MNC कंपनियां –
- ये दुनिया की जानी-मानी कंपनियां हैं जिनका प्रदर्शन पहले से अच्छा रहा है
- इनका विदेशों में भी अच्छा बिज़नेस और पहचान है
- ये नई तकनीक और प्रोडक्ट पर रिसर्च में पैसा लगाती हैं
- ये बड़े स्तर पर काम करने में माहिर हैं
- इनकी आर्थिक स्थिति मजबूत है और इन पर कर्ज़ बहुत कम है
Nippon India MNC Fund के पोर्टफोलियो में
निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड उन मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करेगा जो अलग-अलग क्षेत्रों में काम करती हैं. इनमें आईटी, फार्मा, ऑटोमोबाइल, कंज़्यूमर प्रोडक्ट्स, सीमेंट, मेटल्स और इंडस्ट्रियल मैन्युफैक्चरिंग जैसे सेक्टर शामिल हैं.
ये सभी सेक्टर देश की तरक्की और दुनिया भर की ज़रूरतों को देखते हुए चुने गए हैं, ताकि निवेशकों को एक मजबूत और संतुलित निवेश विकल्प मिल सके.
निप्पॉन इण्डिया MNC फंड का उद्देश्य
निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड का मकसद लंबी अवधि में पैसे को बढ़ाना है. इसके लिए यह फंड उन मल्टीनेशनल कंपनियों में निवेश करेगा जो भारत में बनी हैं लेकिन दुनिया भर में काम करती हैं.
फंड ऐसी कंपनियों को चुनेगा जिनका मैनेजमेंट अच्छा हो, ब्रांड मजबूत हो, टेक्नोलॉजी में आगे हों और जिनकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत हो
इसमें ज़्यादातर पैसा (80% से 100%) शेयरों में लगाया जाएगा और बाकी (0% से 20%) पैसा डेट या मनी मार्केट जैसे दूसरे विकल्पों में लगाया जा सकता है.
साथ ही, फंड को 20% तक ऐसी कंपनियों में भी निवेश करने की छूट होगी जो MNC नहीं हैं, जिससे निवेश में थोड़ी और आज़ादी मिलती है.
निप्पॉन इण्डिया MNC जोखिम और शुल्क
यह एक उच्च जोखिम फंड है, इस योजना से अधिक रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है, परन्तु उतना ही जोखिम वहन करना होगा, वहीं एग्जिट लोड चार्ज की बात करें तो 1 साल के अंदर पैसा निकालने पर 1% एग्जिट लोड चार्ज देना होगा, 1 साल के बाद चार्ज शून्य है.
निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड के फंड मैनेजर
ध्रुमिल शाह निप्पॉन इंडिया एमएनसी फंड के फंड मैनेजर हैं. उन्होंने यह ज़िम्मेदारी 2 जुलाई 2025 से संभाली है. वह B.Com और चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A) हैं, उन्हें फंड मैनेजमेंट और रिसर्च का अच्छा अनुभव है.
इससे पहले वे बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस में एवीपी (इक्विटी) और ASK इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स में पोर्टफोलियो मैनेजर के तौर पर काम कर चुके हैं.
यह पढ़ें : Adani Power Ltd Share Price Target 2025, 2027, 2030 (हिंदी में सम्पूर्ण विश्लेषण)

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद