टॉप 5 ब्लूचिप फंड, साल 2025 में निवेश के लिए

You are currently viewing टॉप 5 ब्लूचिप फंड, साल 2025 में निवेश के लिए

5 Best Blue-Chip Mutual Funds : ब्लूचिप म्यूचुअल फंड सुरक्षा को अधिक ध्यान रखते हुए लम्बी अवधि में सम्पति बनाने का सबसे शानदार तरीका है, दरअसल Blue-Chip Mutual Fund द्वारा बड़ी आकार की कंपनियों में निवेश किया जाता है, जिससे पोर्टफोलियो में स्थिरता और बेहतर रिटर्न बना रहता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से हम 5 Best Blue-Chip Mutual Funds के विषय में चर्चा करेंगें –

ब्लूचिप म्यूचुअल फंड क्या है?

जैसा की हमने बताया ब्लूचिप फंड्स मुख्य रुप से बड़ी आकार की स्थापित कंपनियों में निवेश करती है, जो बाजार गिरावट में टिकी रहती है, ये विकास और मजबूत वित्तीय स्थिरता के लिए जानी जाती है, जो आर्थिक मंदी के दौरान भी बेहतर रिटर्न देने की काबिलियत रखती है.

कुल मिलाकर इन म्यूचुअल फंड्स पर बाजार में गिरावट (market correction) का असर सबसे कम पड़ता है, नतीजा अधिक सुरक्षा मिलता है.

ब्लूचिप फंड में निवेश के फायदे –

कम उतार-चढ़ाव, ज्यादा स्थिरता – टॉप कंपनियों में निवेश करने से यह फंड बाजार की बड़ी हलचलों से कम प्रभावित होते हैं और स्थिर ग्रोथ देते हैं.

कम जोखिम, ज्यादा भरोसा – मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की तुलना में इनमें जोखिम कम होता है. उदाहरण के लिए, पिछले 6 महीनों में कई छोटे फंड्स 20% से ज्यादा गिरे हैं, लेकिन ब्लू-चिप फंड्स स्थिर बने रहे.

लंबे समय में बड़ा फायदा – यह फंड चक्रवृद्धि (compounding) के जरिए लंबी अवधि में अच्छी संपत्ति बनाने में मदद करते हैं.

आसान खरीद-बिक्री – डायरेक्ट शेयर बाजार की तुलना में इन्हें खरीदना और बेचना आसान होता है, जिससे जरूरत पड़ने पर जल्दी पैसे निकाले जा सकते हैं.

ब्लूचिप फंड में निवेश से नुकसान –

कम ग्रोथ संभावनाएं – ये फंड बड़ी और स्थापित कंपनियों में निवेश करते हैं, इसलिए मिडकैप और स्मॉलकैप फंड्स की तरह तेज़ी से ग्रोथ नहीं दे पाते

बाजार उतार-चढ़ाव का असर – ये फंड स्थिर होते हैं, लेकिन बड़ी आर्थिक गिरावट के दौरान इनमें भी गिरावट आ सकती है

ब्याज दरों का प्रभाव – अर्थव्यवस्था और ब्याज दरों में बदलाव से इन कंपनियों के स्टॉक मूल्य प्रभावित हो सकते हैं.

ये रहे टॉप ब्लूचिप फंड्स

योजना कुल संपत्ति 1 साल का रिटर्न 3 साल का रिटर्न 5 साल का रिटर्न 10 साल का रिटर्न
Nippon India Large Cap Fund34,212 Cr6.76%18.13%28.17%13.06%
ICICI Prudential Bluechip Fund60,177 Cr7.05%16.24%26.52%13.32%
Kotak Bluechip Fund8,718 Cr7.97%12.92%23.66%11.82%
Canara Robeco Bluechip Equity Fund13,848 Cr8.96%13.18%22.39%12.67%
Baroda BNP Paribas Large Cap Fund2,263 Cr4.89%14.34%22.29%11.47%

किन निवेशकों को ब्लूचिप फंड में निवेश करना चाहिए

लंबी अवधि के निवेशक – जो 5–10 साल या उससे अधिक समय में संपत्ति बनाना चाहते हैं.

मध्यम से कम जोखिम लेने वाले निवेशक – ऐसे लोग जो स्थिरता को प्राथमिकता देते हैं और बड़े जोखिम से बचना चाहते हैं.

रिटायरमेंट प्लान बनाने वाले – सुरक्षित और स्थिर रिटायरमेंट फंड तैयार करने के लिए आदर्श। बाद में, सीनियर सिटिज़न इसे निश्चित आय विकल्पों में शिफ्ट कर सकते हैं.

पहली बार निवेश करने वाले – शेयर बाजार में शुरुआत करने के लिए यह एक सुरक्षित और समझदारी भरा विकल्प हो सकता है.

यह पढ़ें : LIC में मात्र 5 साल के लिए गजब पॉलिसी 10,000 रुपये के निवेश पर पाएं 9,53,899 रुपये

यह पढ़ें : 1 अप्रैल से म्यूचुअल फंड में बड़ा बदलाव : कड़े नियम, नया SIF और निवेशकों के लिए नई सहूलियतें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply