म्यूचुअल फंड का नाम सुनते ही बहुत से लोगों को यह लगता है की इसमें पैसा डूब जाएगा, परन्तु अगर सहीं तरीके से म्यूचुअल फंड को समझें और एक स्मार्ट रणनीति बनायें, तो यह आपके लिए पैसा बनाने का मसिक बन सकता है.
परन्तु सबसे बड़ी दुविधा यही है की दुनिया भर की राय सुन लेते हैं परन्तु स्वयं कभी प्रेक्टिकल करके नहीं देखते, कुछ लोग शुरुवात करते भी हैं तो शुरुवाती निगेटिव रिटर्न देखकर डर जाते हैं और म्यूचुअल फंड सहीं नहीं है, यह धारणा बना लेते हैं, जबकि उतार -चढाव बाजार निवेश का हिस्सा है.
Contents
मेरे निवेश करते ही बाजार डूब जायेगा
धारणा बहुतेरों की है, वे फंड्स के पिछले रिटर्न, पड़ोसी का रिटर्न देखकर निवेश के लिए उत्सुक हैं, परन्तु उन्हें लगता है की खुद के निवेश करते ही फंड्स निगेटिव में चला जायेगा और उन्हें अपने निवेश पर नुकसान हो जायेगा
बीना नदी में उतरे गहराई कैसे पता चलेगा
निवेशक खुद के निवेश पर राय बनाये तो बेहतर होगा बजाय उस राय के जो अन्य ने गढ़ी हुई है वह भी बिना निवेश किये केवल अफवाहों में आकर,
देखिये इस बात से नकारा नहीं जा सकता की म्यूचुअल फंड बाजार जोखिमों के अधीन है, आपके निवेश का मूल्य पूरी तरह घट सकता है, परन्तु सालों से बाजार चल रहा है, कारोबार दिन प्रतिदिन बढ़ा है, और आज जहा कई तरह की सूचनाएं एक पल में मौजूद है, कई तरह की टूल और सुविधाएँ उपलब्ध है, यह कहना गलत होगा की मै शायद सहीं निवेश ना कर पाऊं और मेरा सारा पैसा डूब जाए
म्यूचुअल फंड निवेश की शक्ति से हजार बने करोड़
इक्विटी म्यूचुअल फंड में Nippon India Mutual Fund हॉउस की एक योजना Nippon India Growth Mid Cap Fund ने अपने अस्तित्व के बाद से अब तक ऐतिहासिक रिटर्न दिया है.
चाहे SIP के जरिये निवेश हो या एकमुश्त निवेश, इस योजना ने बताया है की धैय रखने का परिणाम हमेसा मीठा होता है. अगर किसी निवेशक ने शुरुआत से हर महीने 1,000 रुपये का SIP इस योजना में किया होता, तो आज उसकी वैल्यू लगभग 2.25 करोड़ रुपये होती. यानी इस निवेश ने करीब 23% XIRR (वार्षिक रिटर्न) दिया है.
1 लाख रुपये का निवेश बन गया 4 करोड़ 22 लाख
8 अक्टूबर 1995 को अपने अस्तित्व में आने के बाद से इस योजना ने 22.24% का CAGR दिया है, इस योजना में स्थापना के समय किये गए एकमुश्त 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 4 करोड़ 22 लाख रुपया हो गया. जोकि दिखाता है की यह योजना महगाई को मात देते हुए वेल्थ क्रियेटर शाबित हुई है, 39,329 Cr रुपये इस योजना का AUM है.
मात्र 100 रुपये से कर सकते हैं निवेश –
Nippon India Growth Mid Cap Fund में मात्र 100 रुपये से एकमुश्त निवेश किया जा सकता है, SIP करने के लिए भी न्यूनतम राशि केवल 100 रुपये है.
Nippon India Growth Mid Cap Fund योजना का रिटर्न
- एकमुश्त निवेश पर बीते 2 सालों में योजना का रिटर्न 22.68% रहा
- 3 सालों में औसत 22.68% रहा
- 5 सालों में औसत सालाना 28.85% रहा
- 10 सालों में 17.85% रहा
- 15 सालों में 14.78% और
- 20 सालों में 17.14% रिटर्न
रिटर्न – valueresearch
डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन हैं, निवेश करने से पहले सभी दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक पढ़ें, पिछले प्रदर्शन भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं है.

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद