Mutual Fund का महाब्लास्ट 1 लाख बना 47 लाख रुपये, टॉप 13 फंड्स का खुलासा

You are currently viewing Mutual Fund का महाब्लास्ट 1 लाख बना 47 लाख रुपये, टॉप 13 फंड्स का खुलासा

Top 13 Mutual Funds योजनाओं की NAV 1000 रुपये से भी अधिक की कीमत पर पहुंच गयी है, क्या आपने कभी सोचा है कि इन म्यूचुअल फंड्स योजनाओं की NAV 1,000 रुपये से भी ऊपर कैसे पहुंचती है? दरअसल, ऐसे फंड दशकों की मजबूत परफॉर्मेंस और लगातार उच्च रिटर्न के चलते इतनी ऊँचाई तक पहुंचते हैं.

Mutual Funds के विश्लेषण में ऐसे 13 इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की पहचान हुई है, जिनका NAV 1,000 रुपये से अधिक है और जिन्होंने अपने लॉन्च के बाद से 15% से 24% तक का CAGR (औसत सालाना रिटर्न) दिया है.

1. Nippon India Growth Fund

यह फंड अक्टूबर 1995 में लॉन्च हुआ था और आज इसका NAV 4,133.80 रुपये तक पहुँच चुका है, इसने अब तक औसतन 22.38% सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है, योजना की शुरुवात में अगर किसी निवेशक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होगा और अब तक होल्ड किया होगा तो उस पैसे का वैल्यू 41.33 लाख हो गया होगा

2. Sundaram Mid Cap Fund

23 वर्षों से चल रहे इस मिड कैप फंड का NAV 1,372.36 रुपये है, योजना ने 23.81% CAGR रिटर्न दिया है, जिससे 1 लाख रुपये का शुरुवाती निवेश निवेश बढ़कर बन गया 47.88 लाख रुपये हो गया

3. Franklin India Prima Fund

करीब 31.68 साल से बाजार में मौजूद यह फंड मिड कैप सेगमेंट में एक पुराना नाम है, इसने 19.41% CAGR दिया है, जिसमें 1 लाख रुपये का शुरुवाती निवेश अब हो गया 37.86 लाख

4. HDFC Flexi Cap Fund

पहले HDFC Equity Fund के नाम से जाना जाने वाला यह फंड 30.6 साल पुराना है, इसने 18.85% CAGR दिया है, जिससे 1 लाख रुपये बन गया 32.74 लाख रुपये

5. Aditya Birla SL Flexi Cap Fund

इस फंड का CAGR है 21.19%, और इसकी उम्र लगभग 27 साल है, 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश आज बनता 27.93 लाख रुपये

6. Franklin India Flexi Cap Fund

इस फंड ने अब तक 17.97% CAGR दिया है, जिससे 1 लाख रुपये बढ़कर बना 26.35 लाख रुपये (31.68 वर्षों में)

7. HDFC ELSS Tax Saver

29.35 साल पुराने इस फंड ने 23.21% CAGR दिया है, जिससे 1 लाख का निवेश अब हो गया 46.05 लाख रुपये

8. Franklin India ELSS Tax Saver Fund

अप्रैल 1999 से चल रहे इस फंड का CAGR 20.90% है, यानी 1 लाख रुपये निवेश बना 31.76 लाख रुपये (26.32 साल में)

9. Aditya Birla SL Equity Hybrid ’95 Fund

30.49 साल पुराना यह फंड अब तक 17.92% CAGR दे चुका है, 1 लाख रुपये का निवेश बन गया 24.74 लाख रुपये

10. Nippon India Vision Large & Mid Cap Fund

इस फंड ने 1995 से अब तक 18.16% CAGR दिया है. 1 लाख रुपये का निवेश बना 28.16 लाख रुपये

11. Aditya Birla SL MNC Fund

दिसंबर 1999 में लॉन्च हुआ यह फंड अब तक 15.26% CAGR दे चुका है, 1 लाख का निवेश बना 14.41 लाख रुपये (25.61 वर्षों में)

12. HDFC Large Cap Fund

इस फंड ने 18.61% CAGR दिया है, जिससे 1 लाख रुपये का निवेश (30.6 साल में) बढ़कर बन गया 30.76 लाख रुपये हो गया

13. Franklin India Large Cap Fund

31.68 साल पुराना यह फंड अब तक 18.96% CAGR दे चुका है, 1 लाख रुपये का निवेश अब बन गया होता 34.19 लाख रुपये

क्या सिखाता है यह डेटा?

इन फंड्स की सबसे खास बात यह है कि इन्होंने 25 साल या उससे ज्यादा की अवधि में लगातार मजबूत रिटर्न दिए हैं, NAV का 1000 रुपये से ऊपर जाना यह बताता है कि अगर निवेशकों ने लंबी अवधि में इन फंड्स को होल्ड किया होता, तो उन्हें जबरदस्त कंपाउंडिंग का फायदा मिलता

इनमें से कई फंड्स ने मार्केट के उतार-चढ़ाव, वित्तीय संकट और नीतिगत बदलावों के बावजूद मजबूत प्रदर्शन किया है.

डिस्क्लेमर : यह रिपोर्ट केवल जानकारी के लिए है, निवेश की सिफारिश नहीं, किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले अपना जोखिम प्रोफाइल, निवेश अवधि और फाइनेंशियल गोल्स जरूर स्पष्ट करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply