JM Financial Mutual Fund ने अपना नया ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च किया है JM Large & Mid Cap Fund, जो भारत की बड़ी कंपनियों में निवेश कर पोर्टफोलियो में स्थिरता और मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का संतुलन प्रदान करता है. यह स्कीम 4 जुलाई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है और 18 जुलाई 2025 तक निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं.
JM Large & Mid Cap Fund
विवरण | जानकारी |
---|---|
फंड का नाम | JM Large & Midcap Fund |
कैटेगरी | Large & Midcap Equity Fund |
NFO ओपन डेट | 4 जुलाई 2025 |
NFO क्लोज डेट | 18 जुलाई 2025 |
फंड टाइप | ओपन-एंडेड |
निवेश उद्देश्य | ग्रोथ स्टॉक्स में निवेश कर लॉन्ग टर्म रिटर्न जनरेट करना |
फंड मैनेजर्स | असित भंडारकर, दीपक गुप्ता (इक्विटी) रुचि फोजदार (डेब्ट) |
न्यूनतम निवेश राशि | 5,000 रुपये |
प्लान उपलब्ध | Regular और Direct |
लिस्टिंग | ओपन एंडेड फंड – स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग नहीं |
वेबसाइट | https://www.jmfinancialmf.com/ |
Files |
JM Large & Mid Cap Fund फंड की खास बातें
- बड़ी और मिड कैप कंपनियों में संतुलित निवेश
- मजबूत ग्रोथ और अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स का चयन
- GeeQ मॉडल से स्मार्ट स्टॉक सिलेक्शन
- कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न की कोशिश
- मार्केट उतार-चढ़ाव में भी लचीलापन
- अनुभवी फंड मैनेजर्स द्वारा संचालन
- लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त
फंड हाउस का विज़न और रणनीति
फंड हाउस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – सतीश रमणाथन का कहना है, “यह स्कीम भारत की सबसे बड़ी कंपनियों के आकार और स्थिरता को, उभरते मिडकैप्स की ऊर्जा और अवसरों के साथ जोड़ती है. ऑटो एंसिलरी, डिफेंस, क्यूएसआर जैसे क्षेत्रों में यह फंड ग्रोथ कैप्चर करने का प्रयास करेगा, वो भी कम वोलैटिलिटी के साथ”
सीनियर फंड मैनेजर असित भंडारकर ने कहा, “यह सिर्फ एक और स्कीम नहीं, बल्कि एक रणनीतिक एसेट अलोकेशन है, जो मिडकैप जैसी रिटर्न देने की कोशिश करता है लेकिन रिस्क प्रोफाइल लार्ज कैप जैसी होती है. हमारा अनुभव, प्रोसेस-ड्रिवन अप्रोच और रिसर्च आधारित फिलॉसफी निवेशकों के लिए एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार कर सकती है”
JM Financial Mutual Fund फिलहाल (31 मई 2025 तक) 13,869 करोड़ रुपये से ज्यादा की एसेट्स मैनेज करता है और देशभर में 9.15 लाख से अधिक निवेशकों के 28,500+ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के ज़रिए सेवाएं दे रहा है.
यह पढ़ें : HDFC का नंबर 1 फंड, रिटर्न ऐसा की कोई नहीं है आस-पास, 100 रुपये से ही एकमुश्त और एसआईपी निवेश
यह पढ़ें : SBI ब्रांड और टैक्स सेविंग फंड, 135 गुना का मिला दमदार रिटर्न और रेटिंग भी 5 स्टार

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद