JM Large & Midcap Fund : आज से खुल गया NFO, 18 जुलाई 2025 तक है निवेश का मौका

You are currently viewing JM Large & Midcap Fund : आज से खुल गया NFO, 18 जुलाई 2025 तक है निवेश का मौका

JM Financial Mutual Fund ने अपना नया ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम लॉन्च किया है JM Large & Mid Cap Fund, जो भारत की बड़ी कंपनियों में निवेश कर पोर्टफोलियो में स्थिरता और मिड कैप कंपनियों की ग्रोथ क्षमता का संतुलन प्रदान करता है. यह स्कीम 4 जुलाई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गई है और 18 जुलाई 2025 तक निवेशक इसमें निवेश कर सकते हैं.

JM Large & Mid Cap Fund

विवरणजानकारी
फंड का नामJM Large & Midcap Fund
कैटेगरीLarge & Midcap Equity Fund
NFO ओपन डेट4 जुलाई 2025
NFO क्लोज डेट18 जुलाई 2025
फंड टाइपओपन-एंडेड
निवेश उद्देश्यग्रोथ स्टॉक्स में निवेश कर लॉन्ग टर्म रिटर्न जनरेट करना
फंड मैनेजर्सअसित भंडारकर, दीपक गुप्ता (इक्विटी) रुचि फोजदार (डेब्ट)
न्यूनतम निवेश राशि5,000 रुपये
प्लान उपलब्धRegular और Direct
लिस्टिंगओपन एंडेड फंड – स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग नहीं
वेबसाइट https://www.jmfinancialmf.com/
Files

JM Large & Mid Cap Fund फंड की खास बातें

  • बड़ी और मिड कैप कंपनियों में संतुलित निवेश
  • मजबूत ग्रोथ और अच्छी क्वालिटी वाले स्टॉक्स का चयन
  • GeeQ मॉडल से स्मार्ट स्टॉक सिलेक्शन
  • कम जोखिम के साथ बेहतर रिटर्न की कोशिश
  • मार्केट उतार-चढ़ाव में भी लचीलापन
  • अनुभवी फंड मैनेजर्स द्वारा संचालन
  • लंबी अवधि के निवेश के लिए उपयुक्त

फंड हाउस का विज़न और रणनीति

फंड हाउस के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर – सतीश रमणाथन का कहना है, “यह स्कीम भारत की सबसे बड़ी कंपनियों के आकार और स्थिरता को, उभरते मिडकैप्स की ऊर्जा और अवसरों के साथ जोड़ती है. ऑटो एंसिलरी, डिफेंस, क्यूएसआर जैसे क्षेत्रों में यह फंड ग्रोथ कैप्चर करने का प्रयास करेगा, वो भी कम वोलैटिलिटी के साथ”

सीनियर फंड मैनेजर असित भंडारकर ने कहा, “यह सिर्फ एक और स्कीम नहीं, बल्कि एक रणनीतिक एसेट अलोकेशन है, जो मिडकैप जैसी रिटर्न देने की कोशिश करता है लेकिन रिस्क प्रोफाइल लार्ज कैप जैसी होती है. हमारा अनुभव, प्रोसेस-ड्रिवन अप्रोच और रिसर्च आधारित फिलॉसफी निवेशकों के लिए एक मजबूत पोर्टफोलियो तैयार कर सकती है”

JM Financial Mutual Fund फिलहाल (31 मई 2025 तक) 13,869 करोड़ रुपये से ज्यादा की एसेट्स मैनेज करता है और देशभर में 9.15 लाख से अधिक निवेशकों के 28,500+ डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क के ज़रिए सेवाएं दे रहा है.

यह पढ़ें : HDFC का नंबर 1 फंड, रिटर्न ऐसा की कोई नहीं है आस-पास, 100 रुपये से ही एकमुश्त और एसआईपी निवेश

यह पढ़ें : SBI ब्रांड और टैक्स सेविंग फंड, 135 गुना का मिला दमदार रिटर्न और रेटिंग भी 5 स्टार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply