IPO Investment : आईपीओ से कमाई का अच्छा मौका, इस सप्ताह आईपीओ की लगेगी झड़ी

बीते सप्ताह विशाल मेगा मार्ट और मोबिक्विक जैसे बड़े आईपीओ को निवेशकों द्वारा काफी अच्छा रिस्पॉस मिला, इस सप्ताह मार्केट में 6 नए आईपीओ जारी होने वाले हैं, जोकि मेनबोर्ड सेगमेंट और एसएमई सेगमेंट से होंगें, इसके अलावा अगले सप्ताह 11 कंपनियों के शेयर्स स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट होंगें, चलिए इनके बारे में पूरी डिटेल जानते हैं –

मेनबोर्ड सेगमेंट आईपीओ

Mamata Machinery IPO

  • सब्सक्रिप्शन तारीख : 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक
  • इश्यू का साइज : 179.39 करोड़ रुपये
  • आईपीओ शेयर भाव : 230-243 रुपये
  • लॉट साइज : 61 शेयर
  • NSE और BSE में लिस्टिंग : 27 दिसम्बर

Transrail Lighting IPO

  • इश्यू का साइज : 400 करोड़ रुपये
  • सब्सक्रिप्शन की तारीख : 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर
  • NSE और BSE एक्सचेंज में लिस्टिंग : 27 दिसम्बर
  • प्राइज बैंड : अभी जारी नहीं

SME सेगमेंट IPO

NACDAC Infrastructure IPO

  • इश्यू का साइज : 10.01 करोड़ रुपये
  • सब्सक्रिप्शन की तारीख : 17 दिसम्बर से 19 दिसम्बर
  • NSE SME पर लिस्टिंग : 24 दिसम्बर
  • प्राइज बैंड : 33 से 35 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज 4000 शेयर

Identical Brains Studios IPO

  • इश्यू का साइज : 19.99 करोड़ रुपये
  • सब्सक्रिप्शन तारीख : 18 दिसम्बर से 19 दिसम्बर
  • NSE SME पर लिस्टिंग : 26 दिसम्बर
  • प्राइज बैंड : 51 से 54 रुपये प्रति शेयर
  • लॉट साइज : 2000 शेयर्स का

DAM Capital Advisors IPO

  • सब्सक्रिप्शन तारीख : 19 दिसम्बर से 23 दिसम्बर
  • लिस्टिंग : 27 दिसम्बर
  • प्राइज बैंड : आज पता चलेगा

Ventive Hospitality IPO

  • इश्यू का साइज : 1,600 करोड़ रुपये
  • सब्सक्रिप्शन तारीख : 20 दिसम्बर से 24 दिसम्बर
  • BSE और NSE पर लिस्टिंग : 30 दिसम्बर
  • प्राइज बैंड : अभी जारी नहीं किया गया

इन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

आईपीओ स्टॉक एक्सचेंज लिस्टिंग तिथि
Dhanlaxmi Crop ScienceNSE SME16 दिसंबर
Toss The Coin IPOBSE SME17 दिसंबर
Jungle Camps India IPOBSE SME17 दिसंबर
MobikwikBSE, NSE18 दिसंबर
Sai Life SciencesBSE, NSE18 दिसंबर
Vishal Mega MartBSE, NSE18 दिसंबर
Inventurus Knowledge SolutionsBSE, NSE19 दिसंबर
Yash HighvoltageBSE SME19 दिसंबर
International Gemmological InstituteBSE, NSE20 दिसंबर
Hamps BioBSE SME20 दिसंबर

यह पढ़ें : 600 रुपये के मामूली निवेश से भी बन जायेगा 20 लाख, समझें निवेश की ताकत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment