Investment tips : अगर इनकम कम है तो शुरु करें 250 रुपये से निवेश, इस तरह बन जायेगा लाखों का फंड

You are currently viewing Investment tips : अगर इनकम कम है तो शुरु करें 250 रुपये से निवेश, इस तरह बन जायेगा लाखों का फंड

Investment tips : आज की इस खर्चीली लाइफ में बहुत कम लोग ही ज्यादा पैसा बना पाते हैं, अगर सहीं तरीके से प्लान किया जाए तो सब के लिए संभव है, परन्तु अधिक महगाई और कम कमाई लोगों की हिम्मत तोड़ देती है, परन्तु अगर आप कम कमाई के बाद भी मोटा फंड बनाने का सपना देखते हैं तो यह खबर आपके काम की है.

आज की तारीख में म्यूचुअल फंड निवेश से बेहतर क्या हो सकता है, जिसमे आप 250 रुपये महीने से निवेश कर इक्विटी के हाई रिटर्न का फायदा उठा सकते हैं और लम्बी अवधि तक निवेश जारी रख कर अपने लाखों बनाने के सपने को साकार कर सकते हैं.

250 रुपये की SIP से बनायें लाखों का फंड

अगर आप हर महीने 250 रुपये की SIP 30 साल तक करते हैं और इसपर 15 फीसदी सालाना दर के हिसाब से रिटर्न मिलता है तो आप 90,000 रुपये के कुल निवेश पर 16,62,455 रुपये इकठ्ठा कर लेंगें

मात्र 250 रुपये से बन सकते हैं करोड़पति

वहीं अगर आप 250 रुपये के मासिक एसआईपी को 45 साल तक जारी रखते हैं तो 1,35,000 रुपये के कुल निवेश पर 15 फीसदी ब्याज के साथ 1.63 करोड़ रुपये तैयार कर सकते हैं, यह चौकाने वाला रिटर्न इसलिए सम्भव है क्योंकि म्यूचुअल फंड एसआईपी निवेश में कम्पाउंडिंग का फायदा मिलता है, नतीजा रिटर्न चौकाने वाला होता है.


Multibagger Penny Share : 1 लाख बना 2 करोड़, मात्र 21 साल में

Motilal Oswal Midcap Fund बना रिटर्न मशीन, लगातार हर पहलु पर मिला बंपर रिटर्न


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply