सिर्फ SIP में इतना मुनाफा, 3.6 लाख का निवेश, रिटर्न मिला 2 करोड़, HDFC Flexi Cap Fund का चमत्कार

You are currently viewing सिर्फ SIP में इतना मुनाफा, 3.6 लाख का निवेश, रिटर्न मिला 2 करोड़, HDFC Flexi Cap Fund का  चमत्कार

अगर किसी निवेशक ने 30 साल पहले HDFC Flexi Cap Fund में हर महीने सिर्फ 1,000 रुपये की SIP शुरू की होती, तो आज उसकी वैल्यू करीब 2,03,74,627 करोड़ रुपये होती

HDFC Flexi Cap Fund देश के सबसे पुराने और भरोसेमंद इक्विटी फंड्स में से एक है, इस फंड ने पिछले 30 सालों में लगभग 21.33% CAGR रिटर्न दिया है. कुल 3,60,000 लाख रुपये के निवेश की वैल्यू अब 2 करोड़ रुपये से ऊपर तक पहुंच गई

लंपसम निवेश पर भी जबरदस्त रिटर्न

अगर किसी ने इस फंड के लॉन्च (जनवरी 1995) के समय 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो आज उसकी वैल्यू करीब 2 करोड़ रुपये हो गई होती, इस फंड का लंपसम रिटर्न अब तक 18.87% CAGR रहा है.

फंड का आकार और प्रबंधन

HDFC Flexi Cap Fund फिलहाल 85,560 करोड़ की एसेट्स मैनेज करता है, यह HDFC Mutual Fund का दूसरा सबसे बड़ा फंड और भारत का तीसरा सबसे बड़ा इक्विटी स्कीम है.

निवेश रणनीति (Investment Strategy)

HDFC Flexi Cap Fund बड़े, मिड और स्मॉल कैप तीनों सेगमेंट में निवेश करता है, इसका फोकस मजबूत और लंबे समय तक टिकने वाले बिज़नेस पर रहता है, फंड वैल्यू और ग्रोथ दोनों तरह की कंपनियों में निवेश करता है ताकि निवेशकों को बेहतर रिटर्न और स्थिरता मिले

शीर्ष होल्डिंग्स (Top Holdings)

फंड के पोर्टफोलियो में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी बैंकों और वित्तीय कंपनियों की है, इनमें ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank, SBI Life Insurance और Maruti Suzuki जैसी बड़ी कंपनियां शामिल हैं.

मुख्य सेक्टर्स (Top Sectors)

फाइनेंशियल सर्विसेज में 38.7% निवेश है, जबकि ऑटो सेक्टर, हेल्थकेयर और आईटी में भी अच्छी हिस्सेदारी रखी गई है, इससे फंड को विविधता (diversification) मिलती है और रिस्क कम होता है.

जोखिम प्रबंधन (Risk Management)

फंड निवेश से पहले गहराई से रिसर्च करता है और हर मार्केट कैप में बैलेंस बनाए रखता है, इसका उद्देश्य लंबी अवधि में स्थिर और मजबूत ग्रोथ देना है.

अगर कोई निवेशक सिर्फ 1,000 रुपये महीने से 30 साल पहले निवेश शुरू करता, तो वह आज करोड़पति होता, HDFC Flexi Cap Fund यह साबित करता है कि लंबी अवधि, अनुशासन और सही फंड चयन से बड़ा धन बनाया जा सकता है.

रिटर्न सोर्स – वैल्यू रिसर्च

योजना के लिए मिनिमम निवेश राशि

  • न्यूनतम लंपसम निवेश (Min. Investment): 100 रुपये
  • न्यूनतम SIP निवेश (Min. SIP Investment): 100 रुपये

म्यूचुअल फंड क्या है, इसमें निवेश कैसे करें – शुरुवाती गाइडलाइन

डिस्क्लेमर: म्यूचुअल फंड में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है, निवेश करने से पहले सभी योजना से जुड़ी जानकारी और दस्तावेज़ ध्यानपूर्वक पढ़ें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply