TOP 5 फ्लेक्सी कैप फंड, महज 5 साल में होगा पैसा ही पैसा

जिसने म्यूचुअल फंड में निवेश किया है और रिटर्न का मजा चख लिया है वह किसी भी परिस्थिति में निवेश शुरु कर अपने पैसों की जरुरत को पूरा कर पाएंगे, ठीक है आपको शेयर बाजार समझ नहीं आता, हर दिन रिटर्न चार्ट नहीं देख सकते, हर दिन बिजनेस की ख़बरों पे ध्यान नहीं दे पाते, इसी सवाल का ही तो हल है म्यूचुअल फंड.

उसमे भी सबसे बड़ा की पॉइंट की एसआईपी के जरिये छोटा-छोटा निवेश, अपने दैनिक जरुरतों को बिना प्रभावित किये एक छोटा सा निवेश, और रिजल्ट एक वक्त बाद लाखों करोड़ों का जमा फंड

आज हम म्यूचुअल फंड की जिस कैटेगरी के बारे में बात करेंगे वह हर निवेशक के लिए एक पसंदीदी कैटेगरी है, क्योंकि इस कैटेगरी की खासियत ही कुछ और है. चलिए इसके बारे में जानते हैं.

फ्लेक्सी कैप फंड क्या है?

फ्लेक्सी कैप फंड, म्यूचुअल फंड का एक कैटेगरी है जो विभिन्न आकार की कंपनियों (लार्ज-कैप, मिड-कैप और स्मॉल-कैप) में निवेश करता है. इसका उद्देश्य अधिकतम रिटर्न प्राप्त करना है क्योंकि फंड मैनेजर बाजार की स्थिति के अनुसार निवेश पोर्टफोलियो को बदल सकता है. वहीं इस कैटेगरी के जरिये तीनों मार्केट कैप में निवेश का फायदा मिलता है, अगर किसी एक मार्केट कैप में गिरावट आती है तो दूसरा उसे बड़ी आसानी से सम्हाल लेता है.

उदाहरण: मान लीजिए, एक फ्लेक्सी कैप फंड ने 50% पैसा लार्ज-कैप कंपनियों (जैसे रिलायंस) में, और 30% मिड-कैप (जैसे मैरिको), और 20% स्मॉल-कैप (जैसे केईआई इंडस्ट्रीज) में निवेश किया, यदि मिड-कैप कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर होता है, तो फंड मैनेजर निवेश को मिड कैप में बढ़ा सकता है. यह फंड उन निवेशकों के लिए बेस्ट है जो विविधीकरण और लचीलापन चाहते हैं. व सभी मार्केट में निवेश पर अच्छा रिटर्न चाहते हैं.

टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड

JM Flexicap Fund

  • जेएम वैल्यू फंड को वैल्यू रिसर्च की ओर से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है
  • इस योजना का वर्तमान AUM : 5,012 करोड़ रुपया है
  • इस योजना ने 6 महीने में 7.78% रिटर्न दिया है
  • 1 साल में 41.91% का जोरदार रिटर्न दिया है
  • 2 साल में 36.77% का रिटर्न
  • 3 साल में 26.77% का बढ़िया रिटर्न और
  • 5 साल में 25.40% का धांसू रिटर्न दिया है (जबकि यह रेगुलर प्लान का रिटर्न है)

HDFC Focused 30 Fund

  • एचडीएफसी फोकस 30 फंड को भी वेल्यु रिसर्च की तरफ से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है
  • यह योजना वर्तमान में 15,521 करोड़ रुपये संपत्ति का प्रबंधन करती है
  • 6 महीने में इस योजना का रिटर्न 8.18% है
  • 1 साल में फंड ने 30.02% का रिटर्न दिया है.
  • 2 साल में 26.72% का रिटर्न
  • 3 साल में 24.58% का रिटर्न और
  • 5 साल में 23.66% का तगड़ा रिटर्न दिया है.

HDFC Flexi Cap Fund

  • एचडीएफसी फ्लेक्सी कैप फंड की वेल्यु रिसर्च रेटिंग 5 स्टार है
  • यह योजना आज की तारीख में कुल 66,304 करोड़ रुपये का प्रबंधन करती है
  • 6 महीने में स्कीम का रिटर्न 8.48% रहा है
  • 1 साल में 30.61% का रिटर्न
  • 2 साल में 27.26% का रिटर्न
  • 3 साल में 24.18% का रिटर्न और
  • 5 साल में 23.69% का रिटर्न इस योजना ने दिया है.

Bank of India Flexi Cap Fund

  • बैंक आफ इण्डिया फ्लेक्सी कैप फंड को वेल्यु रिसर्च की ओर से 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है
  • इस स्कीम का AUM 2,048 करोड़ रुपया है
  • 6 महीने में इस योजना ने 8.60% का रिटर्न दिया है
  • 1 साल का रिटर्न 39.79% रहा है
  • 2 साल के दौरान फंड का रिटर्न : 34.99% रहा है
  • 3 साल की अवधि में 23.20% रिटर्न इस स्कीम ने दिया है.

ICICI Prudential Retirement Fund – Pure Equity Plan

  • इस योजना को वेल्यु रिसर्च की ओर से 5 स्टार की रेटिंग प्राप्त है
  • योजना का कुल संपत्ति प्रबंधन साइज 1,050 करोड़ रुपया है
  • 6 महीने में इस स्कीम ने 6.86% का रिटर्न दिया है
  • 1 साल में योजना का रिटर्न 35.28% रहां है
  • 2 साल में 31.72% रिटर्न
  • 3 साल में 22.75% रिटर्न व
  • 5 साल में 24.86% रिटर्न इस फंड ने दिया

यह पढ़ें : 2024 में इन म्यूचुअल फंडों ने की पैसे की बारिस, क्या आपने पोर्टफोलियो में भी है शामिल

यह पढ़ें : 4 स्मॉल कैप म्यूचुअल फंड, अच्छे रिटर्न के लिए चुन सकते हैं?

(डिस्क्लेमर : इसे निवेश सलाह ना समझें, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment