Mutual fund SIP stop : अक्सर निवेशकों को सलाह दी जाती है कि अपने म्यूचुअल फंड SIP को कभी बंद न करें, क्योंकि लंबी अवधि में कंपाउंडिंग ही असली जादू दिखाती है, लेकिन कुछ हालात ऐसे भी होते हैं जब SIP बंद करना बिल्कुल सही और समझदारी भरा कदम साबित हो सकता है.
सितंबर 2025 में करीब 44.03 लाख SIP बंद हुईं, जबकि अगस्त में यह संख्या 41.15 लाख थी, यानी एक महीने में करीब 7% की बढ़ोतरी, इनमें वे SIP भी शामिल हैं जिनकी तय अवधि पूरी हो चुकी थी
तो आखिर कब SIP बंद करना सही माना जा सकता है? आइए समझते हैं –
Contents
1. जब आपका वित्तीय लक्ष्य पूरा हो जाए
अगर आपका निवेश उद्देश्य पूरा हो चुका है – जैसे घर खरीदने, बच्चों की पढ़ाई या रिटायरमेंट के लिए तय रकम बन चुकी है, तो SIP जारी रखने की ज़रूरत नहीं, ऐसे में निवेश रोकना एक तार्किक कदम है.
2. पोर्टफोलियो में विविधता (Diversification) लानी हो
कभी-कभी एक ही फंड में ज़्यादा निवेश होना जोखिम बढ़ा सकता है, ऐसे में पुराने SIP को रोककर नए फंड्स में छोटी-छोटी SIP शुरू करना समझदारी है, ताकि जोखिम संतुलित रहे.
3. गलत फंड चुना हो तो सुधार करें
अगर आपने गलत फंड कैटेगरी या फंड हाउस चुन लिया है, तो SIP रोककर पैसे को Systematic Transfer Plan (STP) के ज़रिए सही फंड में डालना बेहतर होता है, इससे आप बिना एक साथ पैसा निकालें निवेश दिशा बदल सकते हैं.
4. सेक्टोरल फंड खराब प्रदर्शन कर रहा हो
अगर आपने किसी सेक्टर आधारित फंड (जैसे IT या Pharma) में SIP की थी और वह लंबे समय से कमजोर चल रहा है, तो ऐसे फंड से निकलकर इंडेक्स या डायवर्सिफाइड फंड में SIP शुरू करना बेहतर हो सकता है.
5. वित्तीय आपात स्थिति
जीवन में कभी-कभी ऐसी परिस्थितियां आती हैं जब निवेश से ज़्यादा ज़रूरी परिवार या स्वास्थ्य के खर्चे हो जाते हैं, ऐसे में SIP रोकना गलत नहीं, बल्कि ज़रूरी कदम होता है.
SIP का उद्देश्य आपके वित्तीय लक्ष्यों तक पहुंचना है, उसे जीवनभर जारी रखना नहीं, इसलिए अगर आपकी ज़रूरतें या परिस्थितियां बदलती हैं, तो SIP बंद करने से घबराएं नहीं, बस यह ध्यान रखें कि भावनाओं में आकर नहीं, बल्कि सोच-समझकर निर्णय लें

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद
