Stock Market : अक्टूबर महीने में पैसे की बारिश करने वाले 5 मल्टीबैगर स्टॉक

You are currently viewing Stock Market : अक्टूबर महीने में पैसे की बारिश करने वाले 5 मल्टीबैगर स्टॉक

अक्टूबर महीना शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार साबित हुआ, जहां सेंसेक्स और निफ्टी 50 में 3–4% की बढ़त दर्ज हुई, वहीं स्मॉल-कैप शेयरों ने तो कमाल कर दिया,

कई छोटी कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों की पूंजी सिर्फ एक महीने में दोगुनी कर दी, आइए जानते हैं ऐसे ही 5 मल्टीबैगर स्टॉक्स जिन्होंने अक्टूबर 2025 में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया

1. iStreet Network Ltd

आईटी सर्विस कंपनी iStreet Network Ltd का शेयर अक्टूबर में 190.69% बढ़ा, इसका दाम 23.64 रुपये से उछलकर 68.72 रुपये तक पहुंच गया

कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, ई-कॉमर्स और आईटी प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूशन में काम करती है. हाल ही में कंपनी ने RBI के पूर्व चीफ जनरल मैनेजर भर्गेश्वर बनर्जी को नॉन-एग्जीक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर नियुक्त किया है.

2. Saffron Industries Ltd

Saffron Industries Ltd के शेयर ने अक्टूबर में 176.42% की शानदार छलांग लगाई, 31 रुपये से बढ़कर शेयर 85.69 रुपये तक पहुंच गया, कंपनी लेखन और न्यूज़प्रिंट पेपर बनाती है. मंगलवार को यह शेयर 4.99% की बढ़त के साथ 94.46 रुपये पर कारोबार कर रहा था

3. Chandni Machines Ltd

इंजीनियरिंग गुड्स ट्रेडर Chandni Machines Ltd के शेयर में अक्टूबर में 148.54% की बढ़त दर्ज हुई, इसका भाव 33.15 रुपये से बढ़कर 82.39 रुपये तक पहुंच गया, बीएसई की क्वेरी पर कंपनी ने साफ किया कि यह बढ़ोतरी “पूरी तरह बाजार-आधारित” है और प्रबंधन के पास इसके कारणों की कोई जानकारी नहीं है, मंगलवार को शेयर 90.82 रुपये पर अपर सर्किट में था

4. Genesis IBRC India Ltd

बायोटेक्नोलॉजी सेक्टर की कंपनी Genesis IBRC India Ltd ने 118.43% रिटर्न दिया, शेयर 75.22 रुपये से बढ़कर 164.30 रुपये पर पहुंचा और नवंबर में भी तेजी जारी रही, मंगलवार को यह शेयर 170.90 रुपये पर कारोबार कर रहा था, जो 2% ऊपर था

5. Mahip Industries Ltd

पैकेजिंग और कॉरगेटेड बॉक्स बनाने वाली कंपनी Mahip Industries Ltd ने निवेशकों की पूंजी को दोगुना कर दिया, इसका शेयर 5.39 रुपये से बढ़कर 10.82 रुपये तक पहुंचा, यानी 100.74% की तेजी, मंगलवार को भी यह शेयर 9.96% की बढ़त के साथ अपर सर्किट में बंद हुआ

अक्टूबर का महीना स्मॉल-कैप निवेशकों के लिए सोने पर सुहागा रहा, जबकि बड़े इंडेक्स स्थिर रहे, छोटी कंपनियों के शेयरों ने शानदार रिटर्न देकर मल्टीबैगर बनने का खिताब हासिल किया, हालांकि, विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि ऐसे तेज़ उछाल वाले शेयरों में निवेश करते समय सतर्कता बरतना जरूरी है, क्योंकि इनमें उतार-चढ़ाव का जोखिम भी उतना ही ज्यादा होता है.

2025 में SIP निवेशकों के लिए SBI, HDFC और ICICI का शानदार प्रदर्शन वाला Hybrid Mutual Funds

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply