State Street अब भारत के म्यूचुअल फंड में करेगी एंट्री, हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी

You are currently viewing State Street अब भारत के म्यूचुअल फंड में करेगी एंट्री, हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी

अमेरिका की बड़ी निवेश कंपनी State Street अब भारत के म्यूचुअल फंड कारोबार में उतरने की तैयारी में है, खबर है कि कंपनी भारत की किसी स्थानीय म्यूचुअल फंड फर्म में हिस्सेदारी (stake) खरीदने के लिए बात कर रही है.

यह कदम इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री करीब 900 मिलियन डॉलर की हो चुकी है और लगातार तेज़ी से बढ़ रही है.

क्या करेगी State Street?

सूत्रों के मुताबिक, State Street भारतीय कंपनी के साथ मिलकर टेक्नोलॉजी और क्वांट बेस्ड इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर काम करेगी, इसका मतलब है कि वो कंप्यूटर और डेटा के ज़रिए निवेश के स्मार्ट मॉडल तैयार करेगी

कंपनी भारत के Smallcase प्लेटफॉर्म के साथ भी जुड़ी है, आगे चलकर वो इसी के ज़रिए विदेशी शेयरों और ETFs (Exchange Traded Funds) में निवेश के मॉडल भारतीय निवेशकों को देने की योजना बना रही है.

विदेशी कंपनियों की नज़र भारत पर

भारत के निवेशकों की संख्या बढ़ने और SIP जैसे तरीकों के लोकप्रिय होने से दुनिया की कई बड़ी फाइनेंशियल कंपनियाँ भारत का रुख कर रही हैं.

इससे पहले BlackRock, Amundi और Schroders जैसी कंपनियाँ भी भारत में पार्टनरशिप कर चुकी हैं.

BlackRock और Jio की एंट्री के बाद अब State Street की बारी

हाल ही में Jio Financial Services और BlackRock ने भी मिलकर भारत में म्यूचुअल फंड लॉन्च किया था, उनका अनुमान है कि आने वाले सात सालों में भारतीय म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तीन गुना तक बढ़ सकती है.

फिलहाल State Street की तरफ से इस खबर पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह खबर केवल जानकारी के लिए है, इसमें दी गई बातें किसी तरह की निवेश सलाह नहीं हैं, म्यूचुअल फंड निवेश बाजार के उतार-चढ़ाव पर निर्भर करते हैं, इसलिए निवेश करने से पहले सोच-समझकर फैसला लें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply