9 High Return Mutual Funds : जोखिम मीडियम और रिटर्न जोरदार, ये रहे टॉप फंड्स

You are currently viewing 9 High Return Mutual Funds : जोखिम मीडियम और रिटर्न जोरदार, ये रहे टॉप फंड्स

High Return Midcap Mutual Funds : हर महीने म्यूचुअल फंड्स में जो निवेश हो रहे हैं उसके आंकड़ें चौकाने वाले हैं, पिछले 5 साल से हर महीने औसतन 24.55 लाख नए अकाउंट्स निवेश के लिए खुल रहे हैं, लॉकडाउन के बाद से म्युचुअल फंड निवेश ने जो रफ़्तार पकड़ी है, फ़िलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही.

म्यूचुअल फंड्स से मिलने वाले झमाझम रिटर्न निवेशकों को बड़ी संख्या में अपनी ओर आकर्षित कर रहा, क्योंकि अधिकांश लोग जानते हैं की निवेश की दुनिया में वह जादू है कि हर सपने को सच किया जा सकता है.

वैसे तो Mutual Funds के अंतर्गत एक से बढ़कर एक म्यूचुअल फंड कैटेगरी है, परन्तु हम यहा Top 9 Mid Cap Mutual Funds की बात करेंगें, इस कैटेगरी का औसत रिटर्न बीते 5 सालों में 26.2 फीसदी रहा है, जोकि कमाल का आंकड़ा है.

Mid Cap Mutual Funds क्या होते हैं?

यह इक्विटी म्यूचुअल फंड का ही एक कैटेगरी है, आमतौर पर शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनियों को उनके मार्केट कैपिटल के आधार पर छोटी, बड़ी और मध्यम आकार में आँका जाता है.

मार्केट कैप के आधार पर मिड कैप कंपनियाँ वे होती हैं जो भारत में लिस्टेड कंपनियों की कुल मार्केट कैपिटलाइज़ेशन रैंकिंग में 101वें से 250 वें स्थान के बीच आती हैं. ये कम्पनियाँ ना तो बड़ी है और ना ही अधिक छोटी.

मिडकैप फंड में जोखिम थोड़ा कम

चूँकि यह इक्विटी म्यूचुअल फंड है रिटर्न बाजार पे डिपेंड करता है, इसलिए निवेश में जोखिम है, परन्तु मीडियम स्तर की कंपनियों में निवेश से स्माल की तुलना जोखिम कम हो जाता है, एक तरह से लार्ज कैप फंड और स्माल कैप फंड्स के बीच का संतुलित निवेश कह सकते हैं.

High Return Midcap Mutual Funds

High Return Midcap Mutual Funds

याद रखें – रिटर्न रेगुलर प्लान के हैं, इक्विटी फंड रिटर्न पर Tax लगता है, सोर्स – etmoney

फंड का नामफंड साइज (AUM)5 वर्ष SIP रिटर्न (p.a.)
Motilal Oswal Midcap Fund33,053 करोड़ रुपये32.13%
Invesco India Mid Cap Fund7,406 करोड़ रुपये29.59%
Edelweiss Mid Cap Fund10,988 करोड़ रुपये28.40%
HDFC Mid Cap Fund84,061 करोड़ रुपये28.15%
Nippon India Growth Mid Cap Fund39,066 करोड़ रुपये27.52%
Mahindra Manulife Mid Cap Fund3,990 करोड़ रुपये26.90%
Sundaram Mid Cap Fund12,818 करोड़ रुपये25.71%
Kotak Midcap Fund57,102 करोड़ रुपये25.51%
ICICI Prudential Midcap Fund6,824 करोड़ रुपये25.13%

Motilal Oswal Midcap Fund

अगर आपने Motilal Oswal Midcap Fund में पिछले 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती तो सालाना औसतन 32.13% SIP रिटर्न (XIRR) की दर से तो कुल 3,00,000 रुपये का निवेश बढ़कर 6,59,513 रुपये हो गयी होती, यानी 5 साल में पैसे डबल से भी ज्यादा.

Invesco India Mid Cap Fund

अगर आपने Invesco India Mid Cap Fund में पिछले 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती तो सालाना औसतन 29.59% SIP रिटर्न (XIRR) की दर से कुल 3,00,000 रुपये का निवेश बढ़कर 6,21,173 रुपये हो गया होता.

Edelweiss Mid Cap Fund

अगर आपने Edelweiss Mid Cap Fund में पिछले 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती, तो सालाना औसतन 28.40% SIP रिटर्न के आधार पर आपका 3,00,000 रुपये का निवेश बढ़कर करीब 5,91,327 रुपये हो गया होता यानी इस दौरान आपको लगभग 2.91 लाख रुपये का शुद्ध लाभ मिलता.

HDFC Mid Cap Fund

अगर आपने HDFC Mid Cap Fund में पिछले 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 की SIP की होती तो आपके 3,00,000 रुपये का कुल निवेश बढ़कर लगभग 5,85,000 तक पहुँच गया होता, इस दौरान 28.15% का रिटर्न मिला और 2.85 लाख का मुनाफा.

Nippon India Growth Mid Cap Fund

अगर आपने Nippon India Growth Mid Cap Fund में पिछले 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती, तो आपके 3,00,000 रुपये का कुल निवेश बढ़कर लगभग 5,65,000 रुपये तक पहुँच गया होता

इस दौरान औसतन 27.52% का रिटर्न मिला और आपको करीब 2.65 लाख रुपये का मुनाफा होता

Mahindra Manulife Mid Cap Fund

अगर आपने Mahindra Manulife Mid Cap Fund में बीते 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती, तो आपके 3,00,000 रुपये का कुल निवेश बढ़कर लगभग 5,50,000 रुपये हो गया होता.

इस दौरान फंड ने औसतन 26.90% का सालाना रिटर्न दिया और आपको करीब 2.5 लाख रुपये का फायदा निवेशकों को हुआ.

Sundaram Mid Cap Fund

अगर आपने Sundaram Mid Cap Fund में पिछले 5 वर्षों में हर महीने 5,000 रुपये की SIP करी होती, तो आपके 3,00,000 रुपये का कुल निवेश बढ़कर लगभग 5,40,000 रुपये हो गया होता. इस दौरान औसतन 25.71% का सालाना रिटर्न मिला.

Kotak Midcap Fund

अगर आपने Kotak Midcap Fund में बीते 5 सालों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP चलाई होती, तो आपका कुल पैसा 3,00,000 रुपये बढ़कर लगभग 5,35,000 रुपये तक पहुँच गया होता. इस पूरी अवधि में फंड ने औसतन 25.51% वार्षिक रिटर्न दिया.

ICICI Prudential Midcap Fund

यदि आपने ICICI Prudential Midcap Fund में लगातार 5 वर्षों तक हर महीने 5,000 रुपये की SIP की होती, तो 3 लाख रुपये का निवेश आज के दिन तक बढ़कर लगभग 5,25,000 रुपये के आसपास पहुँच जाता, इस दौरान फंड ने करीब 25.13% का वार्षिक औसत रिटर्न दिया.

डिस्क्लेमर : उपरोक्त गणनाएँ बीते रिटर्न्स पर आधारित हैं, म्यूचुअल फंड निवेश बाज़ार जोखिमों के अधीन है, किसी भी निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य लें, पिछले प्रदर्शन से भविष्य के रिटर्न की गारंटी नहीं होती.

यह पढ़ें : 3 साल के निवेश में अव्वल नंबर पर ये 7 फंड्स, SIP हो या Lumpsum, मिला 30% से ऊपर रिटर्न

यह पढ़ें : Top 6 Small Cap Funds : निवेश के लिए ये है बाहुबली म्यूचुअल फंड, छप्परफाड़ देते हैं रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply