3 साल के निवेश में अव्वल नंबर पर ये 7 फंड्स, SIP हो या Lumpsum, मिला 30% से ऊपर रिटर्न

You are currently viewing 3 साल के निवेश में अव्वल नंबर पर ये 7 फंड्स, SIP हो या Lumpsum, मिला 30% से ऊपर रिटर्न

म्यूचुअल फंड निवेश में रिटर्न का सबसे बड़ा खेल फंड चुनाव का है, इसके अलावा आप कितने समय तक निवेश जारी रखते हैं, एसआईपी या एकमुश्त किस तरीके से निवेश करते हैं, इस सभी चीजों का निवेश से मिले रिटर्न पर प्रभाव पड़ता है.

एक बात याद रखे की म्यूचुअल फंड्स हमेसा सकारात्मक रिटर्न नहीं देते, परन्तु लम्बे समय तक निवेशित रहने से निगेटिव रिटर्न मैनेज हो जाते हैं और अंततः आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेते हैं, हालांकि इसके लिए थोड़ा धैर्य और सहनशीलता की जरुरत है.

इसके अलावा ऐसा नहीं है की Mutual Funds हमेसा लॉन्ग टर्म में ही बेहतर रिटर्न दें, मीडियम और छोटी अवधि में भी म्यूचुअल फंड्स रिटर्न शानदार रहे हैं.

3 साल में 30 फीसदी से ऊपर रिटर्न वाले 7 फंड्स

यदि आपने इन फंड्स में तीन साल पहले निवेश किया होता, तो आज आपकी रकम दोगुनी से भी ज्यादा हो चुकी होती, इन फंड्स ने न केवल लंपसम निवेश पर शानदार रिटर्न दिया, बल्कि SIP करने वालों को भी जबरदस्त फायदा हुआ है.

पिछले तीन वर्षों में बाजार में उतार-चढ़ाव जरूर रहा, लेकिन इन 7 फंड्स ने लगातार 30% से अधिक सालाना रिटर्न (CAGR) दिया है. खास बात ये है कि इन फंड्स की Value Research रेटिंग भी 4 या 5 स्टार है, जो फंड्स के क्वालिटी को दर्शाती है.

1. Bandhan Small Cap Fund

इस फंड ने बीते तीन साल में 1 लाख को 2,54,339 रुपये तक पहुंचा दिया, वहीं 10,000 रुपये प्रति माह SIP करने वालों की पैसों की कुल वैल्यू 5,92,510 रुपये हो चुकी होती

  • रिटर्न: 36.50%
  • रेटिंग: 5 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.39%

2. Motilal Oswal Large & Midcap Fund

इस फंड ने 1 लाख रुपये को 2,39,492 रुपये में बदला और हर महीने 10 हजार की SIP वालों को 5.5 लाख रुपये से भी अधिक का रिटर्न दिया

  • रिटर्न: 33.79%
  • रेटिंग: 5 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.64%

3. LIC MF Infrastructure Fund

एलआईसी इंफ़्रा फंड में 1 लाख रुपये का समसप निवेश तीन साल में 2,43,278 रुपये हो गया, जबकि 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल वैल्यू बढ़कर 5,64,549 रुपये हो गयी.

  • रिटर्न: 34.49%
  • रेटिंग: 4 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.50%
image 94

4. Invesco India Midcap Fund

इस फंड में 1 लाख रुपये का समसप निवेश तीन साल में 2,37,630 रुपये हो गया, जबकि 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल वैल्यू बढ़कर 5,74,133 रुपये हो गया.

  • रिटर्न: 33.44%
  • रेटिंग: 4 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.63%

5. Invesco India Smallcap Fund

इस स्मॉलकैप फंड में 1 लाख रुपये का समसप निवेश तीन साल में 2,33,198 रुपये हो गया, जबकि 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल वैल्यू बढ़कर 5,47,578 रुपये हो गयी

  • रिटर्न: 32.61%
  • रेटिंग: 5 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 0.44%

6. ICICI Prudential Pharma Healthcare & Diagnostics Fund

इस फार्मा और हेल्थकेयर थीम आधारित फंड में 1 लाख रुपये का समसप निवेश तीन साल में 2,20,368 रुपये हो गया, जबकि 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल वैल्यू 3 साल में बढ़कर 5,68,182 रुपये हो गयी.

  • रिटर्न: 30.13%
  • रेटिंग: 4 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.05%

7. UTI Healthcare Fund

UTI Healthcare Fund में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश तीन साल में बढ़कर 2,09,365 रुपये हो गया, जबकि 10,000 रुपये की मासिक SIP से कुल 5,47,686 रुपये का कार्पस तैयार हुआ .

  • रिटर्न (लंपसम): 27.93%
  • रिटर्न (SIP): 30.08%
  • रेटिंग: 4 स्टार
  • रिस्क: बहुत अधिक
  • एक्सपेंस रेश्यो: 1.27%

डेटा सोर्स – वैल्यू रिसर्च

इन आंकड़ों से साफ है कि धैर्य और सही फंड का चुनाव म्यूचुअल फंड में सफलता की कुंजी है, अगर आप 3 साल तक टिके रहते हैं और एक अच्छा रेटेड फंड चुनते हैं, तो Equity Mutual Funds जबरदस्त रिटर्न दे सकते हैं.

इन फंड्स की एक खास बात यह है कि SIP और Lumpsum – दोनों ही तरीकों से निवेश करने वालों को जबरदस्त लाभ मिला है.

डिस्क्लेमर : यह कोई निवेश सलाह नहीं है, म्यूचुअल फंड निवेश में वित्तीय जोखिम शामिल है, निवेश से पहले एक्सपर्ट की राय अवश्य लें

यह पढ़ें : SBI Mutual Fund : सरकारी कंपनियों में निवेश के बलबूते 5 साल में 5 लाख का निवेश 19,50,300 रुपये बना

यह पढ़ें : Top 6 Small Cap Funds : निवेश के लिए ये है बाहुबली म्यूचुअल फंड, छप्परफाड़ देते हैं रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply