अगर आप सोचते हैं कि म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए बड़ी रकम की ज़रूरत होती है, तो ज़रा रुकिए, अब आप सिर्फ 200 रुपये की SIP से भी एक अच्छा-खासा फंड बना सकते हैं. कुछ म्यूचुअल फंड स्कीमें ऐसी हैं जिन्होंने बीते तीन सालों में 19% से लेकर 33% तक का शानदार रिटर्न दिया है.
इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे उन टॉप LIC Mutual Funds के बारे में, जिनमें आप 200 रुपये की मासिक SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं.
LIC MF Infrastructure Fund
LIC MF Infrastructure Fund एक ओपन-एंडेड फंड है जिसमें आप सिर्फ 200 रुपये की SIP से निवेश शुरू कर सकते हैं. इसने पिछले 3 साल में 33.9% रिटर्न दिया है और इसका AUM 1,053 करोड़ रुपये है.
फंड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कंपनियों जैसे L&T, Tata Power और Shakti Pumps में निवेश करता है. इसमें रिस्क लेवल बहुत ज्यादा है, लेकिन लॉन्ग टर्म में रिटर्न की संभावना भी उतनी ही बेहतर है, Exit load 90 दिन के अंदर 12% से ज़्यादा निकासी पर 1% है.
LIC MF Healthcare Fund
LIC MF Healthcare Fund एक ओपन-एंडेड फंड है जो हेल्थकेयर सेक्टर में निवेश करता है, इसमें Sun Pharma, Cipla और Divi’s Labs जैसी कंपनियां शामिल हैं. फंड ने पिछले 3 साल में 22.3% का रिटर्न दिया है और इसका AUM 87.7 करोड़ रुपये है. इस योजना में मात्र 200 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है.
रिस्क बहुत ज़्यादा है, लेकिन यह फंड स्थिर ग्रोथ और सुरक्षा दोनों का अच्छा विकल्प हो सकता है, 90 दिन के अंदर 12% से ज़्यादा निकासी पर 1% का एग्ज़िट लोड लागू होता है.
LIC MF Large & Midcap Fund
LIC MF Large & Midcap Fund एक ओपन-एंडेड फंड है जो बड़ी और मिड साइज कंपनियों में बैलेंस्ड तरीके से निवेश करता है, इसने पिछले 3 साल में 21.43% रिटर्न दिया है और LIC MF Large & Midcap Fund का AUM 3,169 करोड़ रुपये है.
ICICI Bank, HDFC Bank और Shakti Pumps इसकी टॉप होल्डिंग्स में हैं, इस योजना में 200 रुपये की SIP से शुरुआत की जा सकती है. रिस्क बहुत ज्यादा है, लेकिन ग्रोथ की संभावना भी अच्छी है. 3 महीने के अंदर 12% से ज़्यादा निकासी पर 1% एग्ज़िट लोड लगेगा.
LIC MF Value Fund
LIC MF Value Fund एक ओपन-एंडेड स्कीम है जो वैल्यू स्टॉक्स में निवेश करती है, यानी ऐसी कंपनियां जो अपने वास्तविक मूल्य से कम पर उपलब्ध होती हैं. LIC MF Value Fund ने पिछले 3 साल में 19.28% का रिटर्न दिया है और इसका AUM 168.5 करोड़ रुपये है.
योजना की टॉप होल्डिंग्स में Axis Bank, Tata Power और HDFC Bank जैसी कंपनियां शामिल हैं. 200 रुपये की SIP से निवेश शुरू किया जा सकता है, रिस्क बहुत अधिक है, और 12 महीनों के भीतर 12% से ज़्यादा निकासी पर 1% एग्ज़िट लोड लागू होता है.
सिर्फ 200 रुपये की SIP से भी आप म्यूचुअल फंड निवेश की दुनिया में एक शानदार शुरुआत कर सकते हैं, अगर आप इन फंड्स में लंबे समय तक निवेश करते हैं, तो आप जोखिम को कम करते हुए बेहतर रिटर्न पा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह जानकारी केवल शिक्षा और सामान्य समझ के लिए है, निवेश से पहले विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें.
यह पढ़ें : म्यूचुअल फंड में एक बार निवेश करें, और पाएं करोड़ों का रिटर्न, जानें कितने साल में

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद