SIP के जरिये कुल 38.30 लाख रुपये के निवेश को 5.80 करोड़ रुपये बना गया

You are currently viewing SIP के जरिये कुल 38.30 लाख रुपये के निवेश को 5.80 करोड़ रुपये बना गया

अगर किसी निवेशक ने फरवरी 1993 से Canara Robeco Equity Hybrid Fund में हर महीने 10,000 रुपये का SIP किया होता, तो 2025 के शुरुवात तक यह निवेश 5.80 करोड़ हो चुका होता. इस दौरान निवेशक द्वारा किया गया कुल निवेश 38.30 लाख होती, और इस पर 13.90% का XIRR (Extended Internal Rate of Return) रिटर्न मिलता.

Canara Robeco Equity Hybrid Fund

Canara Robeco Equity Hybrid Fund एक Aggressive Hybrid Fund है, जिसे 1 फरवरी 1993 को लॉन्च किया गया था, यह फंड अपनी संपत्तियों का 65% से 80% तक इक्विटी और इक्विटी से जुड़े इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है, जबकि 20% से 35% तक डेट और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करता है.

यह पढ़ें : 25,000 रुपये की SIP से करोड़पति बनने का आसान तरीका, 10, 15 साल में होगा पैसा ही पैसा

फंड का प्रदर्शन कैसा रहा?

फंड का CAGR (Compound Annual Growth Rate) लॉन्च से अब तक 11.74% रहा है. यदि किसी निवेशक ने 1993 में सिर्फ 10,000 रुपये का एकमुश्त निवेश किया होता, तो उसकी वैल्यू 3.46 लाख रुपये हो गई होती. वहीं, अतरिक्त बेंचमार्क (BSE SENSEX TRI) रिटर्न के अनुसार, यह रकम 4.59 लाख तक पहुंच गई होती.

पिछले 1 साल में फंड ने 15.23% का रिटर्न दिया है, जो इसके बेंचमार्क 12.69% और अतिरिक्त बेंचमार्क 9.41% से बेहतर है.

फंड का पोर्टफोलियो

  • 48.01% – लार्ज-कैप स्टॉक्स
  • 14.19% – मिड-कैप स्टॉक्स
  • 7.83% – स्मॉल-कैप स्टॉक्स
  • 29.97% – डेट, कैश और अन्य इंस्ट्रूमेंट्स

फंड को कौन मैनेज करता है?

श्रिदत्ता भांडवलकर (हेड ऑफ इक्विटीज) और एनेट फर्नांडिस (फंड मैनेजर) – इक्विटी पोर्टफोलियो के लिए

अवनीश जैन (हेड ऑफ फिक्स्ड इनकम) – डेट पोर्टफोलियो के लिए

हैं ना कमाल : SIP के जरिये कुल 38.30 लाख रुपये के निवेश को 5.80 करोड़ रुपये बना गया

क्या आपको इसमें निवेश करना चाहिए?

यह फंड अच्छे लॉन्ग टर्म रिटर्न देने के लिए जाना जाता है, लेकिन हर निवेशक को अपनी जोखिम क्षमता और वित्तीय लक्ष्यों को ध्यान में रखते हुए निवेश करना चाहिए, बाजार में उतार-चढ़ाव को देखते हुए, भविष्य के रिटर्न की कोई गारंटी नहीं होती, अगर आप जोखिम ले सकते हैं और इक्विटी निवेश से बढ़िया रिटर्न बनानां चाहते हैं तो एसआईपी के जरिये फंड में निवेश कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply