म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले लोगों के लिए जून का महीना काफी खास रहा, एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (AMFI) द्वारा जारी ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश जून में 24% बढ़कर 23,587 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो मई में 19,013 करोड़ रुपये था
SIP में निवेश का नया रिकॉर्ड
इस महीने SIP (Systematic Investment Plan) के ज़रिए 27,268 करोड़ रुपये का निवेश हुआ, जो अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है, साथ ही, SIP निवेश करने वाले अकाउंट्स की संख्या भी 8.64 करोड़ तक पहुंच गई है.
AMFI के CEO वेंकट चालासानी ने कहा कि –
“बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेशकों में संतुलित दृष्टिकोण दिख रहा है। हाइब्रिड और आर्बिट्राज फंड्स की ओर भी रुझान बढ़ा है, जो जोखिम को समझदारी से मैनेज करने की मानसिकता को दर्शाता है”
किन-किन फंड कैटेगरी में सबसे ज्यादा निवेश आया?
जून 2024 में जिन फंड्स में सबसे ज्यादा निवेश हुआ, वे इस प्रकार हैं –
कैटेगरी | निवेश राशि (करोड़ में) |
---|---|
फ्लेक्सी कैप फंड | 5,733.16 करोड़ रुपये |
स्मॉल कैप फंड | 4,024.50 करोड़ रुपये |
मिड कैप फंड | 3,754.42 करोड़ रुपये |
लार्ज कैप फंड | 1,694.33 करोड़ रुपये |
इन आंकड़ों से साफ है कि फ्लेक्सी कैप फंड्स में सबसे ज्यादा निवेशकों की रुचि रही, क्योंकि ये सभी कैटेगरी के स्टॉक्स में निवेश की आज़ादी देते हैं.
म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल AUM
जून में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 74.41 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो मई में 72.19 लाख करोड़ रुपये था – यानी करीब 3% की बढ़त

डेब्ट फंड्स की हालत कमजोर
जहां इक्विटी और हाइब्रिड फंड्स में पैसे आए, वहीं डेब्ट फंड्स में जून में 1,711 करोड़ रुपये की निकासी हुई। खासकर लिक्विड फंड्स से 25,196 करोड़ रुपये की भारी निकासी हुई, हालांकि शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स में 10,277 करोड़ रुपये का निवेश हुआ
हाइब्रिड फंड्स में भी तेजी
हाइब्रिड फंड्स में भी निवेशकों की रुचि बढ़ी है, जून में इसमें 23,222 करोड़ रुपये का निवेश आया, जो मई की तुलना में ज्यादा है (मई में 20,765 करोड़ रुपये रहा था)
जून 2024 म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री के लिए उत्साहजनक महीना रहा. इक्विटी फंड्स में लगातार 52वें महीने निवेश होना, SIP का रिकॉर्ड बनना और हाइब्रिड फंड्स की ओर बढ़ता रुझान – ये सब दर्शाते हैं कि भारतीय निवेशक अब लंबी अवधि और विविधता वाले निवेश को समझदारी से अपना रहे हैं.
यह पढ़ें : 11 जुलाई से बदल जाएंगे ये फंड्स Franklin Templeton की बड़ी घोषणा
यह पढ़ें : NFO इक्विटी, डेट और गोल्ड, अब एक ही फंड में संतुलन की ताकत
यह पढ़ें : Top Micro Cap Mutual Funds to Watch in 2025 for Big Growth

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद