Suzlon Energy ने वित्त वर्ष 2025 की चौथी तिमाही (Q4) में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. कंपनी का मुनाफा लगभग 5 गुना बढ़कर 1,181 करोड़ रुपये पहुंच गया, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 254 करोड़ रुपये था
सालभर में भी मुनाफा तगड़ा बढ़ा
पूरे वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 2,072 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया, जो पिछले साल 660 करोड़ रुपये था, इसका मतलब है कंपनी ने सालभर में भी 3 गुना से ज़्यादा मुनाफा कमाया
Suzlon की कुल इनकम भी बढ़कर 3,825 करोड़ रुपये हो गई, जबकि एक साल पहले यह 2,207 करोड़ रुपये थी, इसका मतलब है कंपनी की बिक्री और कमाई दोनों में जबरदस्त उछाल आया है.
ऑर्डर बुक का नया रिकॉर्ड
कंपनी के पास मार्च 2025 तक 5,025 मेगावॉट (MW) की ऑर्डर बुक थी, जो मई 2025 में बढ़कर 5,555 MW हो गई, यह अब तक की सबसे बड़ी ऑर्डर बुक है.
NTPC से मिला भारत का सबसे बड़ा विंड एनर्जी ऑर्डर
Suzlon को NTPC Green से 378 MW का नया ऑर्डर मिला है, इसके साथ ही कंपनी ने NTPC से कुल 1,544 MW का सबसे बड़ा ऑर्डर साइन किया है.
कंपनी ने बताया कि वो FY26 में डिलीवरी, रेवेन्यू और प्रॉफिट (EBITDA) में 60% तक की ग्रोथ का लक्ष्य रख रही है.
शेयर प्राइस और टारगेट
30 मई को Suzlon का शेयर NSE पर 71.35 रुपये पर बंद हुआ, जिसमें 9% की बढ़त रही, JM Financial ब्रोकरेज हाउस ने Suzlon पर BUY की सिफारिश दी है और इसका टारगेट प्राइस 81 रुपये बताया है, यानी अभी के प्राइस से लगभग 15% का फायदा मिल सकता है.
पिछले 1 साल में Suzlon के शेयर ने 57% का रिटर्न दिया है, पिछले 2 साल में 569%, 3 साल में 883%, और 5 साल में 2648% की तेजी रही है.
इस समय Suzlon Energy की मार्केट कैप 97,534 करोड़ रुपये है और इसका शेयर BSE 100 इंडेक्स में शामिल है.
यह पढ़ें : 52 हफ्तों के हाई पर ये म्यूचुअल फंड्स – समझें ट्रेंड और करें सही फैसला

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद