जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आपके पैसे का प्रबंधन एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) करती है. हर स्कीम के पीछे एक फंड मैनेजर और उनकी टीम होती है, जो रिसर्च और रणनीति के जरिए आपके निवेश को बढ़ाने की कोशिश करती है.
इस प्रोफेशनल सेवा के बदले AMC एक फीस वसूलती है, जिसे एक्सपेंस रेशियो कहा जाता है. यह फीस आपकी कुल निवेश राशि का एक छोटा हिस्सा होती है (जैसे 1% या 1.5%)
जानना क्यों ज़रूरी है?
- फीस का सीधा असर आपके नेट रिटर्न पर पड़ता है
- अलग-अलग फंड की फीस तुलना करके बेहतर फंड चुनना आसान होता है
- छोटी फीस भी लंबे समय में बड़ा फर्क डाल सकती है
एंट्री लोड (Entry Load)
पहले यह शुल्क तब लिया जाता था जब आप म्यूचुअल फंड में निवेश शुरू करते थे, हालांकि, 2009 के बाद सेबी ने इसे खत्म कर दिया है, यानी अब आपको एंट्री लोड नहीं देना पड़ता.
एग्जिट लोड (Exit Load)
जब आप फंड से जल्दी बाहर निकलते हैं या यूनिट्स बेचते हैं, तो यह शुल्क लिया जा सकता है. इसकी दर स्कीम के हिसाब से अलग होती है, और आमतौर पर यह 0.25% से 4% के बीच हो सकता है. यह निवेशकों को लंबे समय तक जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित करता है.
मैनेजमेंट शुल्क / एक्सपेंस रेशियो
फंड मैनेजर और उनकी टीम आपके निवेश को संभालती है, रिसर्च करती है और निर्णय लेती है. उनके इस काम के लिए जो शुल्क लिया जाता है, उसे एक्सपेंस रेशियो कहा जाता है. यह आपके निवेश का एक प्रतिशत हिस्सा होता है, जो हर साल लिया जाता है.
अकाउंट फीस (Account Fee)
अगर आपके पोर्टफोलियो का बैलेंस तय सीमा से कम है, तो कुछ कंपनियां अकाउंट मेंटेनेंस शुल्क लेती हैं, यह राशि सीधे आपके निवेश से काटी जाती है.
सर्विस और डिस्ट्रीब्यूशन शुल्क (Service & Distribution Charges)
इनमें प्रिंटिंग, मेलिंग, ग्राहक सेवा, और स्कीम की मार्केटिंग से जुड़े खर्च शामिल होते है, कुछ फंड हाउस ये शुल्क अलग से वसूलते हैं.
स्विच फीस (Switch Fee)
यदि आप एक स्कीम से दूसरी स्कीम में निवेश ट्रांसफर करते हैं, तो कुछ मामलों में स्विच फीस ली जा सकती है.
Suzlon Energy के धमाकेदार नतीजे और रॉकेट जैसे शेयर रिटर्न

नमस्कार, मेरा नाम सत्यजित सिंह है, मै म्यूचुअल फंड, एलआईसी एजेंट और वेब कंटेट क्रिएशन के क्षेत्र से जुड़ा हूँ, मैंने म्यूचुअल फंड, स्टॉक, इन्सुरेंस और बिजनेस से संबंधित हजारों आर्टिकल लिखें हैं, निवेश संबंधित खबरों के लिए आप मुझसे जुड़ सकते हैं – धन्यवाद