बिना कोई झंझट पाले, 1 लाख बन गए 5 लाख, SIP करते तो हो जाते मालामाल

You are currently viewing बिना कोई झंझट पाले, 1 लाख बन गए 5 लाख, SIP करते तो हो जाते मालामाल

नमस्कार,

Best Mutual Funds लम्बी अवधि के निवेश में पैसा बनाने का रामबाण उपाय हो सकता है, उदाहरण के तौर पर HDFC Midcap Opportunities Fund ने एकमुश्त और SIP निवेश दोनों में बम्पर रिटर्न दिया है.

एकमुश्त निवेश पर 10 वर्षों में जहाँ 17.39 फीसदी का रिटर्न मिला, वहीँ SIP करने वाले निवेशकों को 19.76 फीसदी का रिटर्न हासिल हुआ है.

एकमुश्त निवेश पर

यानी अगर किसी निवेशक ने 10 साल पहले इस योजना में 1 लाख रुपये का एकमुश्त निवेश किया होगा तो उस निवेश की कुल वेल्यु बढ़कर 4 लाख 97 हजार रुपये हो गयी होगी. यानी कुल 3.97 लाख रुपये का लाभ

SIP निवेश पर

बात करें 10 हजार रुपये प्रति माह की एसआईपी पर तो 10 वर्षों में 13 लाख रुपये का कुल निवेश बढ़कर 40.02 लाख रुपया हो गया, यानी निवेशकों को कुल 27 लाख रुपये का फायदा हुआ

HDFC Midcap Opportunities Fund के बारे में

एचडीएफसी मिड कैप ऑपर्चुनिटी फंड का (AUM) 72,610 करोड़ रुपये है जोकि फंड के बढ़िया मजबूती का सबुत है, वहीं योजना का एक्सपेंस रेश्यो 0.89% है.

विशेषज्ञों की माने तो मिडकैप फंड लम्बी अवधि के निवेश के लिए बढ़िया है, फंड की खासियत यह है की जोखिम को मैनेज करते हुए लम्बे समय में उच्च रिटर्न उत्पन्न कर सकते हैं.

HDFC मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड अपने रिटर्न से यह शाबित करता है की 10 साल जैसे पर्याप्त समय के लिए धैर्य पूर्वक निवेश से अच्छा पैसा बनाया जा सकता है, चाहे निवेश का तरीका एसआईपी या एकमुश्त जो भी हो.

(म्यूचुअल फंड निवेश से पहले अच्छे से रिसर्च करें क्योंकि यह शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply