Lump Sum + SIP से रिटायरमेंट के लिए तगड़ा पैसा

  • Post author:
  • Post category:SIP
  • Reading time:2 mins read
You are currently viewing Lump Sum + SIP से रिटायरमेंट के लिए तगड़ा पैसा

अक्सर पूछा जाने वाला सवाल क्या 29-30 साल की उम्र में निवेश शुरू करके 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट कॉर्पस बनाया जा सकता है? जवाब – हां, बिल्कुल लेकिन सही स्ट्रेटेजी के साथ

जितना जल्दी हो सके शुरू करें

अगर आपने 20s में निवेश शुरू नहीं किया, तो चिंता मत करें, सही अप्रोच से आप अब भी बड़ा फंड बना सकते हैं. इसके लिए एसआईपी और लमसप का उपयोग करें, सिर्फ एसआईपी से 10 करोड़ बनाना मुशिकल है.

मान लीजिए, आप हर महीने 15,000 रुपये का SIP करते हैं और औसतन 12% सालाना रिटर्न मिलता है – 30 साल बाद कुल निवेश, 54 लाख और फाइनल कॉर्पस 4.62 करोड़ रुपये

लेकिन 10 करोड़ रुपये का टारगेट पूरा नहीं होगा क्योंकि फिक्स्ड SIP से पूरी तरह कंपाउंडिंग का फायदा नहीं मिलता

Lump Sum + SIP स्ट्रेटेजी

5 लाख का एकमुश्त निवेश + 13,000 रुपये की SIP अपनाकर आप आसानी से 10 करोड़ रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं.

  • 5 लाख रुपये का Lump Sum निवेश 30 साल में 6.03 करोड़ रुपये (12% CAGR पर)
  • 13,000 रुपये का SIP 30 साल में 4 करोड़ रुपये
  • कुल निवेश 46.8 लाख (पहले से कम)
  • फाइनल कॉर्पस 10+ करोड़ रुपये

अगर किसी ने 30 साल पहले Franklin India Bluechip Fund में यही रणनीति अपनाई होती, तो उसका फंड 18.34 करोड़ रुपये हो जाता

यह ट्रिक क्यों काम करती है?

  • Lump Sum का पावर 5 लाख रुपये को 30 साल तक कंपाउंडिंग का पूरा फायदा मिलता है
  • SIP से अनुशासन बना रहता है – बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद निवेश जारी रहता है
  • मार्केट वैल्यूएशन का फायदा : सही समय पर Lump Sum लगाने से लॉन्ग टर्म में बड़ा ग्रोथ मिलता है.

अगर आप 29-30 साल के हैं और 10 करोड़ रुपये का रिटायरमेंट फंड चाहते हैं, तो सिर्फ SIP पर निर्भर न रहें 5 लाख रुपये का Lump Sum + 13,000 रुपये का SIP अपनाएं और अपने फाइनेंशियल फ्यूचर को सुरक्षित करें

यह पढ़ें : फरवरी महीने में 25 फीसदी गिरे इक्विटी म्यूचुअल फंड

यह पढ़ें : Mutual Funds : बाजार का है बुराहाल, ऐसे में इन म्यूचुअल फंड्स को निवेश के लिए चुनें

यह पढ़ें : SBI Banking & Financial Services Fund : पुरे कर लिए 10 साल, SIP निवेश पर मिला शानदार रिटर्न

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Reply